फिट इंडिया फ्रीडम रन दौड़ का आयोजन किया
मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। नगर परिषद मंडलेश्वर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंगीकार अभियान अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन दौड़ का आयोजन एवं महात्मा गांधी जी की 151 वी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान की छठी वर्षगांठ पर नर्मदा के समस्त घाटों पर संपूर्ण साफ सफाई का कार्य एवं नगर मंडलेश्वर को स्वच्छता में नंबर वन लाने हेतु संकल्प लिया गया तत्पश्चात कार्यालय में गांधी जी की फोटो पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया उक्त दोनों अभियान में अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मनोज शर्मा सीएमओ श्री घनश्याम मचार पार्षद प्रतिनिधि श्री विष्णु पाटीदार श्री कुलदीप पटेल नोडल अधिकारी श्री संजय कलोसिया राजस्व प्रभारी श्री कैलाश चंद्र वर्मा निर्माण शाखा के श्री शैलेंद्र भार्गव श्री विकास कुशवाहा स्वच्छता प्रभारी श्री कमल जी चौहान प्रभारी दरोगा फिरोज खान नगर के गणमान्य नागरिक आवास योजना के हितग्राही निकाय के अन्य कर्मचारी एवं एजीसइंडिया के प्रतिनिधि पंकज सिंह तोमर श्री मनीष शर्मा आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment