फरार महिला आरोपी पर 2 हजार रूपए का इनाम किया घोषित

खरगोन। पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने फरार चल रही महिला आरोपी पर 2 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 9 फरवरी 2020 को नयानगर बालसमुद निवासी विक्की पिता रामलाल आर्य ने थाना कसरावद में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके साथ शादी के नाम से धोखाधड़ी हुई है। उसने बताया कि मेरे परिचत 5 व्यक्ति एवं उनकी परिचित एक महिला ने उनसे शादी कराने की बात पर एक लाख रूपए लिए। इसके पश्चात जिस लड़की से विवाह होना था, वह 3 फरवरी को ही किसी के साथ भाग गई। पुलिस थाना कसरावद द्वारा विक्की के परीचित संतोष नागराज निवासी निमगुल, राकेश निवासी करोली, राजू राणे निवासी सांईखेड़ा भीकनगांव, महेश यादव निवासी डोंगरगांव व संतोष नागराज की परीचित रेखाबाई पति दिलीप मानकार निवासी ऊन के विरूद्ध अपराध क्रमांक 63/2020 धारा 420,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान महिला आरोपी रेखाबाई घटना दिनांक से फरार है एवं शेष आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत कर दिया गया है। फरार महिला आरोपी रेखाबाई पति दिलीप मानकर की तलाशी के हर संभव प्रयास किए, लेकिन वह अब भी फरार है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फरार महिला आरोपी को बंदी बनवाने या उसकी सही सूचना देने वाले व्यक्ति को 2 हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा।


Comments