पेट्रोल पंप पर हुई ड़कैती के आरोपी गिरफ्तार
कसरावद/खरगोन। खरगोन जिले के थाना कसरावद के क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धरमपुरी बोरावा स्थित निमाड ब्रदर्स केएसके इंडियन आईयल पेट्रोल पम्प में दिनांक 2-3/10/2020 की दरम्यिानी रात्रि में लगभग 12:00 बजे अज्ञात नकाबपोस बदमाशों द्वारा लाठी-डंडों व पत्थर से हमला कर पंप क ऑफिस के कांच लगे दरवाजों को तोड दिया गया एवं ऑफिस के अंदर दाखिल होकर पंप पर रात्रि में डयुटीरत कर्मचारी विजय एवं राजा नायक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसे विजय के सिर पर गहरी चोट आई। हमला करने के बाद आरोपियों के द्वारा राजानायक के जेब से 4500/- रू. एवं मोबाईल फोन व विजय नायक से उसका मोबाईल फोन छीन लिया। वारदात के बाद आरोपियान मोटरसाईकिल से भाग गए।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल धरमपुरी बोरावा स्थित निमाड ब्रदर्स केएसके इंडियन आईयल पेट्रोल पम्प पर थाना प्रभारी कसरावद एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मण्डलेश्वर धु्रवराजसिंह चौहान मौके पर पहुँचे तथा घटना की जानकारी पर थाने के सभी गस्त पाईन्ट व मोबाईल को अलर्ट जारी कर तत्काल चेकिंग प्रारंभ की गई। उक्त अपराध की फरियादी विजय पिता बजेसिंह नायक उम्र 24 साल निवासी ग्राम बिठेर की रिपोर्ट पर थाना कसरावद पर अपराध क्रमांक 470/20 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक, शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक, जितेन्द्र सिंह पँवार को घटना स्थल का निरीक्षण व आरोपियों की तलाश हेतु निर्देशित किया गया तथा श्री पॅवार व अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. नीरज चौरासिया, एसडीओपी मण्डलेश्वर ध्रुवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कसरावद माधवसिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस थाना कसरावद तथा सायबर सेल की टीम गठित कर आवश्यक निर्देश देकर माल मुलजीम की पतारसी हेतु लगाया गया था। गठित टीम द्वारा लगातार अनुसंधान करते हुए फरियादी द्वारा बताए गए मोटर साईकिल व आरोपियों के हुलिये व शारिीरिक संरचना के साक्ष्य के आधार पर जिले के एवं सरहदी जिला बड़वानी के अदतन आपराधियों की तलाश की जाकर हिरासत में लिया जाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों से लूटा गया मोबाईल फोन व लूटे गए रूपए बरामद किए गए।
आरोपियों से अपराध में शामिल अन्य अपराधियों की जानकारी एवं भूमिका ज्ञात की गई जिनमें बताया कि आरोपीगण आपस में दोस्त होकर कसरावद में एकत्रित हुए तथा घटना कारित कर बलकवाड़ा तरफ जाना बताया।
उपरोक्त के परिप्रेक्ष्य में टीम को सूचना मिली की ग्राम मुलठान में एक व्यक्ति काली रंग की फुल अस्तीन की टी-शर्ट तथा नीले रंग की जींस पहने हुये मोबाईल बेचने के लिये घुम रहा हैं । संभवतः बोरावा पेट्रोल पंप से लुटा गया मोबाईल हैं । मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर टीम द्वारा पहॅुचकर देखा तो एक व्यक्ति काली रंग की फुल अस्तीन की टी-शर्ट तथा नीले रंग की जींस पहने हुये दिखाई दिया, जिसे टीम की मदद से पकड़ा गया । पकड़ में आये उक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुनिल पिता मेथू जमरे उम्र 22 साल निवासी तीरगांव थाना कसरावद का होना बताया ।
साथ ही उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से रियलमी कंपनी का मोबाईल फोन मिला । मोबाईल फोन के संबंध में पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया । जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसके बताया कि उक्त मोबाईल फोन उसने उसके साथियों (1) दिनेश पिता मोहन धार्वे निवासी वायतेल ,(2) संजय पिता बंशीलाल वास्केल निवासी पिपलिया खुट थाना धरमपुरी जिला धार ,(3) महेश पिता दगडू मोर्य निवासी फत्यापुर थाना धरमपुरी जिला धार , (4) रितेश पिता देविसिंग मुकाती 19 साल निवासी दशोडा थाना धरमपुरी जिला धार ,(5) सचिन उर्फ नाना पिता मोहनसिंह अलावा उम्र 22 साल निवासी पीपल्या कामीन सुराणी थाना धरमपुरी जिला धार के साथ दिनांक 2-3/10/2020 की मघ्यरात्री करीबन 12 बजे दो मोटर सायकिलो पर आकर पेट्रोल पंप पर डकैती की घटना को अंजाम देना बताया तथा 4500 रुपये व दो मोबाईल एक रियलमी कम्पनी व दुसरा वीवो कम्पनी का लुट कर ले जाना बताया । आरोपी सुनिल को गिर. कर उसके कब्जे से रियलमी कंपनी का मोबाईल फोन जप्त किया गया ।
आरोपी सुनिल की निशादेंही व खुलाशे से प्रकरण के अन्य आरोपियों दिनेश, संजय, महेश, रितेश तथा सचिन उर्फ नाना के घरों पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जाकर आरोपयिों को गिर. जाकर उनके कब्जे से लूट में गई निम्न मश्रुका जप्त की गई ।
क्रं. आरोपी का नाम जप्त मश्रुका
1 सुनिल पिता मेथू जमरे उम्र 22 साल निवासी तीरगांव थाना कसरावद रियलमी कंपनी का मोबाईल फोन
2 दिनेश पिता मोहन धार्वे निवासी वायतेल प्रयुक्त मोटरसाईकिल एम.पी.10. एमडब्ल्यू.5822 तथा नगदी 300 रूपयें
3 महेश पिता दगडू मोर्य निवासी फत्यापुर थाना धरमपुरी जिला धार वीवो कंपनी का मोबाईल फोन
4 रितेश पिता देविसिंग मुकाती 19 साल निवासी दशोडा थाना धरमपुरी जिला धार 250 रूपये नगदी
5 संजय पिता बंशीलाल वास्केल निवासी पिपलिया खुट थाना धरमपुरी जिला धार 450 रूपये नगदी
6 सचिन उर्फ नाना पिता मोहनसिंह अलावा उम्र 22 साल निवासी पीपल्या कामीन सुराणी थाना धरमपुरी जिला धार प्रयुक्त मोटरसाईकिल एम.पी 11. ड़ी. 8950 व 350 रूपये नगदी
गिरफ्तार शुदा आरोपीयो द्वारा पुछताछ में बताया की रुपयों की जरुरत होने व अपनी-अपनी (गर्लफेन्ड) प्रेमिकाओं के शोक पुरे करने के लिये खर्चे के रुपये नही होने से अपने साथीयो के साथ मिलकर पेट्रोल पंप की लुट डकैती की घटना को अंजाम दिया जिसमें आरोपी सुनिल द्वारा पेट्रोल पंप की रेकी की गई व महेश तथा सचिन द्वारा अपनी टीम लेकर धार जिले से सुनिल के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया ।
उपरोक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक माधवसिंह ठाकुर ,सायबर सेल प्रभारी उनि अभिषेक तिवारी, उनि दिनेशसिंह कुशवाह ,सउनि अजय कुमार झा, प्र.आर.940 रविन्द्रसिंह चौहान प्र.आर.773 कमलसिंह कुशवाह ,सायबर सेल आर. 902 अमित श्रीपाल., आर.482 प्रवीण सोलंकी ,आर.673 महेद्रसिंह ,आर.497 सचिनसिंह परिहार ,आर391 विक्कू आर.788 रविन्द्र राठोड का विशेष उल्लेखनीय योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment