पीठासीन व मतदान अधिकारी-1 का प्रशिक्षण हुआ संपन्न
खरगोन। बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा में होेने वाले उपचुनाव को लेकर बुरहानुपर जिले की कलेक्टर की मांग पर खरगोन जिले के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इसी के अंतर्गत गुरूवार को बड़वाह की सेंट मेरी स्कूल में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1 का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के सहायक नोडल अधिकारी आरकेसिंह कुशवाह ने बताया कि प्रशिक्षण में 99 पीठासीन अधिकारी व 121 मतदान अधिकारी-1 को कुल 14 मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा बताया कि पहले चुनावों में मॉक पाल मतदान के 1 घंटे पहले होता रहा है, लेकिन अब 90 मिनट पहले करना है। सभी पीठासीन व मतदान अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार मास्क पहनना है और सेनिटाईजर का उपयोग करना है। साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और दूरी बनाए रखने के लिए गोले भी बनाए जाएंगे। सहायक नोडल अधिकारी श्री कुशवाह ने बताया कि प्रशिक्षण में 2 पीठासीन अधिकारी तथा 2 मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान जिला सहायक नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त जेएस डामोर एवं जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अश्विन गुप्ता भी उपस्थित रहे।
सिक्यूरिटी गार्ड के लिए जिले में आयोजित होंगे कैंप
खरगोन। एसआईएस इंडिया लिमिटेड नीमच द्वार सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर चयन प्रक्रिया के लिए जिले में कैंप आयोजित होंगे। इस कैंप के लिए सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने जिले के समस्त उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्यों को पत्र जारी कर अवगत कराया है। यह कैंप 19 अक्टूबर को उत्कृष्ट उमावि भीकनगांव में, 20 अक्टूबर को उत्कृष्ट उमावि झिरन्या में, 21 को उत्कृष्ट उमावि भगवानपुरा में, 22 को उत्कृष्ट उमावि सेगांव में, 23 को उत्कृष्ट उमावि कसरावद में, 24 को उत्कृष्ट उमावि बड़वाह में तथा 26 अक्टूबर को उत्कृष्ट उमावि खरगोन में आयोजित होगा। सभी कैंपों का समय प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। सहायक आयुक्त डामोर ने बताया कि ऐसे युवक, जिनकी आयु 21 से 37 वर्ष व ऊंचाई 168 सेमी, सीना 80 से 85 सेमी एवं वजन 56 किलो हो। वहीं उसकी शैक्षणिक योग्यता 10 उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण हो।
Comments
Post a Comment