पीड़िता के घर पहूंचे भगवानपुरा विधायक केदार डावर बोले- घटना दुर्भाग्यपूर्ण, प्रशासन को अल्टीमेटम- आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही की मांग


झिरन्या। मारूगढ़ में नाबालिग लड़की से हुयी ज्यादती के मामले में सप्ताह भर बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं...बुधवार दोपहर भगवानपुरा विधायक केदार डावर पीड़िता के घर पहूंचकर परिजनो से मुलाकात की व हरसंभव मदद का भरोसा दिया...वहीं विधायक श्री डावर ने पुलिस प्रशासन की कार्यवाही पर सवाल उठाये हैं...उन्होने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की...विधायक डावर ने कहा कि हमारे क्षेत्र में इस तरह की घटना अति निंदनीय है व मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं...इस दौरान रमेशचंद्र मंडलोई जी और सेवादल के पूर्व जिला संयोजक प्रवीण जैन, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजीतपालसिंह भाटिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत गंगराड़े, इकबाल अहमद, राजाराम मोये, विजेन्द्रसिंह सिसोदिया सहित कार्यकर्ता मौजुद थे।


Comments