ऑटो चालक से मारपीट का मुख्य आरोपी अभिषेक दुबे पुलिस रिमांड पर
आज दिनांक 16/10/2020 को अधारताल पुलिस द्वारा मारपीट के आरोप गुड़ी उर्फ अभिषेक दुबे को गिरफ्तार कर न्यायालय श्रीमान सुरेश सिंह जमरा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के समक्ष पेश किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना अधारताल के अपराध क्रमांक 973/2020 धारा 294,323,307,506,34 भादवि का अपराध पाया है। शासन की ओर जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री शेख वसीम के मार्गदर्शन में सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री के जी तिवारी के द्वारा पक्ष रखा गया। न्यायालय ने अभियोजन के व्यक्त किये गये तर्को से सहमत होते हुए एवं अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी गुड़ी उर्फ अभिषेक दुबे को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा ।
Comments
Post a Comment