ओंकारेश्वर राज परिवार के राव पुष्पेन्द्रसिह भाजपा मे शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया 18 को मांधाता आयेंगे ।
ओंकारेश्वर (तरूण गुप्ता) मांधाता विधानसभा चुनाव ओंकारेश्वर राज परिवार के राव पुष्पेन्द्रसिह आज भारतीय जनता पार्टी मे ओंकारेश्वर के 25 साथियो के साथ शामिल हो गये है सांसद नन्दकुमारसिह चौहान ने कालसन माता के सभा मंच से यह ऐलान किया है । मांधाता के मौजूदा घटनाक्रम मे राव पुष्पेन्द्रसिह का भाजपा मे शामिल होना अहम माना जा रहा है ।
उधर भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसभा का कार्यक्रम 18अक्टूबर को मांधाता मे तय कर दिया है । सभा कहा होगी । इसका खुलासा जल्द होगा । लेकिन सिंधिया का कार्यक्रम मांधाता मे तय हो गया है ।
Comments
Post a Comment