निर्वाचन अपराध संबंधी विधियों का प्रशिक्षण दिया गया
रायसेन। विधानसभा उपचुनाव को ध्यांन में रखकर चुनाव के दौरान घटित होने वाले अपराधों के संबंध में लागू होने वाले विभिन्नो कानूनों के संबंध में जिला रायसेन के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को आज दिनांक 01/10/2020 को पुलिस कंट्रोल रूम रायसेन में सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री ओमप्रकाश सूर्यवंशी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता के लागू होने के पश्चायत उसके उल्लंौघन में लागू होने वाले विधिक प्रावधानों को सूक्ष्मशता है बताते हुए भारतीय दण्डा संहिता के निर्वाचन अपराध संबंधी उपबंधों एवं विशेष अधिनियम म.प्र. संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम, म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम एवं लोक प्रतिनिधित्वा अधिनियम के अपराध, दण्ड एवं शास्ति संबंधी धाराओं को उदाहरण सहित सूक्ष्म ता से समझाया। साथ ही उनके द्वारा सभी प्रशिक्षण में भाग लेने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को सॉफ्ट कॉपी में निर्वाचन संबंधी अपराधों के बारे में तैयार किया गया स्टडडी मटेरियल भी दिया गया।
Comments
Post a Comment