नवरात्र के प्रथम दिन पर बाजार में रौनक देखने को मिली


टांडा बरुड़(विशाल/राहुल)। नवरात्रि प्रथम दिन पर माता की मूर्तियां तथा फूलों की माला, माता का श्रृंगार की दुकानें मार्केट में सजी हुई है कोविड़ 19 के चलते देवी की आराधना और देवी की पूजा में कोई कमी नहीं आ रही है जिसमें मंदिरों और पंडालों में सोशलडिस्टेंस का पालन किया जा रहा है व मंदिरों में और पंडालों में सेनीटाइजर एवं मास्क का उपयोग किया जा रहा है पंडालों को रंग बिरंगी चुनरियों व झालरों से सजाया गया एवं शुभ मुहूर्तों में माता की मूर्ति की स्थापना की गई। गांव के भवानी मंदिर, दुर्गा मंदिर, संतोषी माता मंदिर, मोती माता मंदिर, आदि को फूलों से सजाया गया एवं आकर्षिक लाइटिग लगाई गई। और मंदिरों में माता रानी की पूजा अर्चना की जा रही है और इस पावन पर्व पर देवी मां से प्रार्थना कर रहे हैं।


Comments