नगर परिषद मण्डलेश्वर पर वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों ने लगाया आरोप


मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। नगर परिषद मण्डलेश्वर पर वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों ने लगाया आरोप , 


हाथरस वाल्मीकि समाज की बेटी मनीषा बाल्मीकि बलात्कार व हत्या की घटना पर नगर परिषद मण्डलेश्वर के वाल्मीकि समाज सफाई कर्मचारियों ने किया था एक दिन कार्य बंद का आवाहन, मगर नगर परिषद के हठधर्मी मुखिया अफसर अधिकारियों ने दी कर्मचारियों को धमकी कहाँ जो कार्य पर नही आएगा उसे कार्य से बंद कर दिया जाएगा व सूत्रों ने बताया कि एक दिन पहले रात में कामगारों के घर पहुँच कर चेतावनी भी दी गई ।।


जहाँ पूरे देश मे हाथरस की दलित बेटी को न्याय मिले उसके लिए दलित समुदाय आंदोलन कर रहे है एकत्रित हो रहे है वही एक तरफ नगर परिषद मण्डलेश्वर अपनी हठधर्मी पर अड़ी है , यहाँ तक कि सफाई कामगारों को पिछले 4 माह का वेतन तक नही दिया गया है जिसको लेकर भी कामगार नाराज़ है इन समस्याओं को देखते हुए वाल्मीकि समाज के संभाग अध्यक्ष आनन्द चावरे , इन्दोर जिला खरगोन प्रभारी - महेश सिरोसिया


खरगोन जिला अध्यक्ष शाकिर हुसैन नगर अध्यक्ष खरगोन -रफिर खान बड़वाह अध्यक्ष - निक्की डॉगज धामनोद शहर अध्यक्ष - खालिक धर्मपूरी शहर अध्यक्ष -रफीक खान धर्मपूरी तहसील अध्यक्ष -अकरम संभाग महामंत्री राम जी पाटीदार नगर परिषद में ज्ञापन दिया ।


वही अम्बेडकर ग्रुप के महेश गाडगे ने बताया कि ये मनमानी बन्द नहीं कि तो अब आंदोलन बड़े स्तर पर किया जाएगा मनोहर गोहर सुनील सोलंकी सहित सभी सफाई कर्मचारी उपस्थित थे ।


Comments