मोटरसाइकिल से अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपीगण की जमानत खारिज।

विदिशा 1 अक्टूबर मीडिया सेल प्रभारी साकेत गोयल द्वारा बताया गया कि वीरेन्द्र वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तहसील कुरवाई द्वारा थाना कुरवाई के अंतर्गत मेहलुआ चौराहा से बीना की तरफ जा रहे मोटर साईकिल पर 02 लोग अवैध शराब का परिवहन कर रहे थे जिसे कुरवाई पुलिस द्वारा पकड़कर पूछताछ किया और आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया।


आरोपी की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन का विरोध शासन की ओर से एडीपीओ सतीश गौतम द्वारा किया गया। जिस पर से न्यायालय द्वारा आरोपियों की जमानत खारिज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।


Comments