मोटरसाइकिल चुराने वाले आरोपी की जमानत खारिज, भेजा जेल

जतारा/टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया कि दिनांक 12 अक्‍टूबर 2020 को समय 12:30 बजे बम्‍हौरी तिगैला कारसदेव मंदिर के सामने थाना लिधौरा द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान एक व्‍यक्ति दिगौड़ा तरफ से फैशन प्रो मोटरसाइकिल स्‍लेटी-काले रंग की बिना नंबर की लेकर आया। जिसे हमराही पुलिस स्‍टॉफ की मदद से रोककर चैक किया गया एवं मोटर साइकिल के कागजात पूंछे गए, तो न होना व्‍यक्‍त किया गया एवं मोटर साइकिल घुवारा के बस स्‍टैण्‍ड से पिछली साल चुरा कर घर लाना बताया गया। जब पुलिस द्वारा आरोपी का नाम पूछा तो उसने अपना नाम हुकुम पिता प्रकाश लोधी उम्र 23 साल, निवासी मुर्गुवां को होना बताया। जिससे आरोपी का कृत्‍य आपराधिक होने से धारा 41(1)(4) सीआरपीसी एवं धारा 379 भा.दं.सं. का होने से थाना लिधौरा के इस्‍तगासा क्रमांक 01/2020 सहित आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय जतारा के समक्ष पेश किया गया। जहां आरोपी द्वारा अपना जमानत आवेदन पेश करने पर शासन की ओर से पैरवीकर्ता अभियोजन अधिकारी अधिकारी श्री एम.पी. रैकवार द्वारा जमानत का विधिक तर्क सहित गंभीर विरोध किया गया जिससे सहमत होते हुए माननीय न्‍यायालय, न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी, जतारा द्वारा जमानत आवेदन निरस्‍त करते हुए आरोपी को जेल भेजे जाने का आदेश प्रदान किया।


Comments