मेला मैदान पर ही होगा रावण दहन
खरगोन। शुक्रवार को कंट्रोल पर पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान की उपस्थिति में रावण दहन को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में रघुवंशी समाज के सदस्यों ने स्वेच्छा से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित निर्देशो का पालन करते हुए खरगोन में निकलने वाले जुलूस में सिर्फ पंडित ही उपस्थित रहेंगे। शांति समिति की बैठक में निर्देश दिए गए थे कि जुलूस में शामिल होने वाले 21 नागरिको की सूची प्रदान की जाए। इसलिए समाज के लोगो द्वारा निर्धारित किया गया है कि जुलूस में सिर्फ 4 से 5 लोग ही शामिल होंगे जो पंडित होंगे। जुलूस में प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में रावण दहन स्थल मेला मैदान तक पहुचेगा। बैठक में अन्य समाजो द्वारा आयोजित होने वाले रावण दहन को लेकर भी निर्देशित किया गया है। कोरोना माहमारी को देखते इस वर्ष शहर में सिर्फ एक ही स्थान पर रावण दहन किया जाएगा। बैठक में एसडीएम श्री सत्येंद्र सिंह, सीएसपी श्री रोहित अलावा टीआई श्री प्रकाश वास्कले और रघुवंशी समाज के अजय रघुवंशी, दीपक डंडीर और त्रिलोक डंडीर उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment