मंगलवार को हुई 5 हजार क्विंटल कपास की आवक


खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में मंगलवार को 5 हजार क्विंटल की आवक हुई है। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि मंगलवार को मंडी में कुल 375 वाहन व 150 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। इस दौरान 5 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। मंगलवार को कपास का अधिकतम भाव 5300 रहा। जबकि न्यूनतम भाव 3700 व औसत भाव 4700 रहा। मंडी सचिव किरार ने बताया कि इसके अलावा गेहूं का अधिकतम भाव 1700, न्यूनतम भाव 1540 व औसत भाव 1620 रहा। वहीं मक्का का अधिकतम भाव 1226, न्यूनतम भाव 751 व औसत भाव 970 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 3829, न्यूनतम भाव 2951 व औसत भाव 3670 रहा।


जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित 3355 मरीज हो चुके है स्वस्थ्य


खरगोन। जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित 3355 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। साथ ही 55 लोगों को कोरोना से अपनी जान गवानी पड़ी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 20 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 23 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। जबकि छोटी कसरावद के 55 वर्षीय पुरूष की इंदौर के गुर्जर अस्पताल में उपचार के दौरान 6 अक्टूबर को मृत्यू हो गई है। इन्हें उपचार के लिए 24 सितंबर को अस्पताल में रेफर किया गया था और 25 सितंबर को इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इन्हें 8 दिनों तक आईसीयू में रखा गया था। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3620 मरीज है। इनमें 3355 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 55 की मृत्यू एवं 210 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 564 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 371 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 109 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


8वीं तक की कक्षाएं 15 नवंबर तक रहेगी पूर्णतः बंद


खरगोन। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गत सोमवार को आदेश जारी किया गया हैं जारी आदेशानुसार प्रदेश के समस्त स्कूलों में कक्षा पहली से कक्षा 8वीं तक की कक्षाएं 15 नवंबर तक पूर्णतः बंद रहेंगी। साथ ही कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी स्कूल आंशिक रूप से खुले रहेंगे। नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं होगा एवं ऑनलाईन पठन-पाठन की गतिविधियां पूर्व की तरह जारी रहेंगी। सभी स्कूलों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी एसओपी/गाईडलाईन का पालन करना अनिवार्य होगा।


विकलांग पुनर्वास केंद्र का संचालन करने के लिए इच्छुक संस्था करें आवेदन


खरगोन। भारत सरकार द्वारा संचालित जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र खरगोन के संचालन के लिए ऐसी मान्यता प्राप्त उत्कृष्ट स्वैच्छिक संस्था, जो निःशक्त कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत हो। साथ ही जो जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र का संचालन करना चाहती है। ऐसी संस्था नियमानुसार सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग में प्रेस-नोट जारी दिनांक से 15 दिवस के भीतर आवेदन जमा कर सकते है। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक धर्मेंद्र गांगले ने बताया कि जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र के संचालन के लिए संस्था का चयन कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला प्रबंधन दल (डीएमटी) के माध्यम से नियमानुसार किया जाएगा।


Comments