महात्मा गांधी जयंती पर नेहरू युवा केंद्र खरगोन द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया


खरगोन। नेहरू युवा केन्द्र खरगोन द्वारा जिला युवा समन्वयक सुश्री पुनम कुमारी के निर्देशन और मार्गदर्शन में खरगोन के स्वयंसेवक आकाश राठौड़, शुभम पाटिल द्वारा खरगोन में महात्मा गांधी जी की 151वीं जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया गया इस अभियान के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र खरगोन के स्वयंसेवक ने नगर के लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर युवाओं को जागरुक करने के लिए गंदगी"हटाओ, स्वच्छ एवं सुंदर भारत देश बनाओ”,”हम सब ने यह ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है"आदि नारे लगाये। इस अवसर पर युवामंडल के सदस्य अभिषेक राठौड़, अंकित मंडलोई, मोहित कर्मा, चेतन राठौड़, शुभम यादव, गौरव भदोरिया, वेदांत राठौड़ मौजुद रहे।


Comments