महानगरों की तर्ज पर चमक रहे सामुदायिक स्वच्छता परिसर
खरगोन 01 अक्टूबर 2020। कोरोना वैश्विक महामारी काल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के जिले से लेकर मैदानी अमले तक ने मात्र तीन माह की अवधि में 200 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की सौगात ग्रामों को भेंट की है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में महानगरों की तर्ज पर ही सामुदायिक शौचालय निर्माण के निर्देश प्राप्त होते ही जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने नर्मदा किनारे से लेकर बड़ी पंचायतें एवं जहां सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की आवश्यकता के आधार पर ग्रामों का चयन किया गया। चयन स्थल के पश्चात प्रत्येक स्टेप जिसमें लेआउट डालने से लेकर रंगाई पुताई तक जिला स्तरीय टीम एवं मैदानी अमले द्वारा अनुश्रवण कर विभिन्न बैठकों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता के सामुदायिक स्वच्छता परिसर बनवाने में अपनी महती भूमिका अदा की है। भवन में पृथक-पृथक महिला व पुरूषों के लिए शौचालय व यूरिनल के साथ ही अन्य प्रसाधन उपलब्ध कराए गए है। सीईओ श्री बेनल एवं अतिरिक्त सीईओ श्री पुरूषोत्तम पाटीदार व स्वच्छ भारत मिशन जिला प्रभारी एचएलपाटील द्वारा ग्राम पंचायत बरूड़, सिनखेड़ा, सुरपाला एवं बैजापुरा के सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निरीक्षण किया गया।
बरूड़ में सफाईकर्मी ने किया लोकार्पण
बरूड़ के सामुदायिक स्वच्छता परिसर का सफाईकर्मी दिलावर मकबूल खान द्वारा लोकार्पण भी किया गया। ग्राम के सचिव राजू खान एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पहले मुख्य मार्ग के बगल में ग्रामवासी खुल में शौच करते थे, जिसे ग्रामवासी हगरी डीपी के नाम से जानते थे, आज यहां पर प्रशासन के सहयोग से चमचमाता सामुदायिक स्वच्छता परिसर बना हुआ है, जो कि एक आदर्श है। आसपास के ग्रामवासी इस सामुदायिक स्वच्छता परिसर को देखने आ रहे हैं एवं इसके लिए उनके ग्राम में भी प्रयास किए जा रहे हैं। सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण से हाटबाजार, मेले, पर्व इत्यादि अवसरों पर उपस्थित जनसमुदाय को प्रसाधन सुविधा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्ति का अगला आयाम प्राप्त हुआ है। सफाईकर्मी दिलावर मकबूल ने बताया गया कि प्राचीनकाल से उनका परिवार स्वच्छता के कार्य में संलग्न था, आज प्रशासन एवं ग्रामवासियों द्वारा जो सम्मान प्राप्त हुआ है, वे उससे गौरवांवित महसूस करते हुए भविष्य में निर्मित सामुदायिक शौचालय के रखरखाव के लिए पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य करेंगे। ग्राम पंचायत बरूड़ की सरपंच गीना अछाले एवं उपसरपंच उर्मिला कुमरावत ने बताया कि जिले एवं जनपद में ग्राम पंचायत बरूड़ को सर्वाधिक गंदे ग्राम की संज्ञा दी जाती थी। जगह-जगह गड्ढ़े, गंदा पानी एवं ठोस, अपशिष्ठ के ढेर व्याप्त थे। प्रशासन एवं ग्रामीणों के सहयोग से अब ग्राम का परिदृश्य निंरतर बदलता जा रहा है।
200 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की सौगात प्राप्त होगी ग्रामीणों को
जिला पंचायत के श्री पाटील ने बताया कि सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण कार्य में प्रदेश भर में जिले की रैकिंग नंबर 1 पर है। अभी तक 134 परिसरों का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं शेष 66 परिसर 5 अक्टूबर तक पूर्ण रूप से आमजनता के उपयोग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। जिले के विकासखंड बडवाह में कुल 47 सामुदायिक सवच्छता परिसर स्वीकृत है। वहीं भगवानपुरा में 17, भीकनगांव में 29, गोगावां मे 16, कसरावद में 24, खरगोन में 20, महेश्वर में 20, सेगांव में 13, झिरन्या में 14 इस प्रकार कुल 200 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की सौगात ग्रामीणजनों को प्राप्त होगी।
आज गांधी जयंति पर प्रत्येक ग्रामों में होगा ग्राम सभाओं का आयोजन
खरगोन। आज 2 अक्टूबर गांधी जयंति के अवसर पर प्रत्येक ग्राम में ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन किया जाएगा। इस सभा के लिए निर्धारित स्थाई एवं स्थानीय कार्य सूची को शामिल हुए कोविड-19 के महामारी नियमों का पालन किया जाएं। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने समस्त एसडीएम व जनपद पंचायत सीईओ पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के आयोजन के दौरान जेंडर, कुपोषण, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता की शपथ ली जाएं। साथ ही प्लॉस्टिक कचरा मुक्त ग्राम पंचायत घोषित करने के लिए स्वच्छता अभियान के प्रस्ताव का अनुमोदन किया जाएं। इसके अलावा जल जीवन मिशन कार्य योजना पर चर्चा, शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, सबकी योजना सबका विकास, कोविड-19 के तहत शासन स्तर से जारी निर्देशानुसार प्रभावी कार्यवाही सहित अन्य विषयों पर विस्तार जानकारी दी जाएगी।
Comments
Post a Comment