मारुगढ़ सामुहिक दुष्कर्म का फरार तीसरा आरोपी पकड़ाया


झिरनिया/खरगोन। जिले के झिरनिया तहसील के  थाना चैनपुर में दिनांक 29/30.09.2020 की दरमियानी रात ग्राम मारुगढ में दिलीप जायसवाल के खेत में अज्ञात तीन आरोपियों द्वारा नाबालिक पिड़िता के भाई के साथ लाठी से मारपिट कर मोबाईल लुट कर पिड़िता का अपहरण कर खेत मे ले जाकर दुष्कर्म किया था उक्त घटना के संबध में थाना चैनपुर में पिड़िता की रिपोर्ट पर अज्ञात तीन आरोपियों के खिलाफ सामुहिक दुष्कर्म मारपीट कर जान से खत्म करने की धमकी एवं पास्को एक्ट के अंतर्गत अपराध क्रमांक 228/20 धारा 363,366-A,376-D,342,394,323,506 भादवि एवं ¾, 5-G/6 पास्को एक्ट अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया । 


  इस जघन्य एवं सनसनीखेज अपराध के घटना स्थल पर पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री योगेश देशमुख, उप .पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खऱगोन श्री तिलकसिंह, पुलिस अधीक्षक खऱगोन श्री शैलेन्द्रर सिंह चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह पंवार द्वारा घटना के प्रतारसी के लिये विस्तृत निर्देश दिये ।  


   घटना स्थल पर मिले साक्ष्यो एवं मोटर साईकल से घटना चोरी उद्देश्य से घुमते हुए अज्ञात व्यक्तियो द्वारा घटना को अंजाम देना प्रतित हो रहा था । घटना स्थल पर पाई गयी मोटर साईकल थाना क्षेत्र खुडेल जिला इन्दौर से चोरी होना पाया जाने से घटना के तार इन्दौर से जुडते पाया जाने से क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा भी इस जघन्य एवं सनसनी खेज वारदात का पर्दाफाश करने हेतु इन्दौर शहर एवं मोटर साईकल चोरी की घटना स्थल के आस पास की सीसीटीव्ही. खंगाले एवं अज्ञात आरोपियो की पतारसी की गयी । घटना के अज्ञात आरोपी की पतारसी के दौरान विश्वसनीय सुत्रो से जानकारी प्राप्त हुई कि घटना की सुबह ग्राम माण्डवी के मादलिया उर्फ मदन पिता सुरपाल जाति भीलाला उम्र 25 वर्ष , मादलिया का भाई राध्या भीलाला तथा झबरसिंग पिता भीलु भीलाला उम्र 40 वर्ष को घटना के आसपास देखा गया था । उक्त तीनो व्यक्तियो की पतारसी करने पर पता चला की तीनो व्यक्ति घटना दिनांक से ही अपनी सकुनत से फरार है तथा यह भी जानकारी मिली कि मादलिया उर्फ मदन शातिर चोर है । जिसके खिलाफ कई थानो में विभिन्न प्रकार की चोरी एवं नकबजनी संबधी अपराध पंजीबध्द है, उक्त जानकारी से पुलिस को मादलिया उर्फ मदन भीलाला, मादलिया का भाई राध्या भीलाला तथा झबर भीलाला द्वारा घटना कारित करने के ठोस आधार मिले जिसके आधार पर पुलिस द्वारा मादलिया उर्फ मदन भीलाला, मादलिया का भाई राध्या भीलाला तथा झबर भीलाला की तलाश उनके घरो पर की गयी परन्तु तीनों अपनो घरों से फरार थे । जिनकी पतारसी में टीमे बनाकर संभावित स्थानो पर रवाना की गयी जो टीमो द्वारा घेरा बन्दी कर आरोपी मदन उर्फ मादलिया पिता सुरपाल जाति भीलाला उम्र 25 वर्ष निवासी माण्डवी हाल गलगाँव थाना सनावद, झबरिया उर्फ झबरसिंग पिता भीलू भीलाला उम्र 40 वर्ष निवासी माण्डवी को ग्राम बडुद के पास खेतो से दिनांक 08/10/2020 को हिरासत में लिया गया । आरोपियो से लूटा गया मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त डंडा जप्त किया गया । एक आरोपी राजेश उर्फ राधिया फरार हो गया था । 


  प्रकरण के फरार आरोपी राजेश उर्फ राधिया की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी चैनपुर श्री गेहलोद सेमलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । टीम में शामिल सउनि.मुकेश कुमरावत, सउनि. मेहबुब खान, सउनि. हिम्मत पटेल, प्र.आर. 169 दुर्गेश , आर. 08 अनिल, आर. 691 रितेश,आर.420 महिपाल, आर.चालक 300 राहुल को शामिल कर आरोपी की लगातार पतारसी हेतु लगाया गये थे ।   


 दिनांक 15-10-2020 को फरार आरोपी राधिया के बारे में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, दिनांक 29-30/09.2020 को मारुगढ़ की घटना कारित कर फरार आरोपी राजेश उर्फ राधिया ग्राम काठियाबंधान के जंगल नदी के पास है । उक्त सूचना पर थाना प्रभारी चैनपुर एवं गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवे आरोपी राजेश उर्फ राधिया पिता सुरपाल जाति भीलाला उम्र 20 वर्ष निवासी माण्डवी हाल गंलगाँव को दिनांक 15-10-20 को ग्राम काठियाबंधान के जंगल नदी के पास घेरा बन्दी कर पकडा । आरोपी को थाना चैनपुर (झिरन्या) लाकर मारुगढ़ की घटना के बारे पुछने एवं पीडिता से मोबाईल लुटने के बारे में पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया । प्रकरण के आरोपी को दिनांक 15-10-2020 के 20.45 बजे गिरफ्तार किया गया । आरोपी से घटना में फरियादी से लूटा गया मोबाईल जप्त करने के लिये माननीय न्यायालय भीकनगॉव पेश कर सोमवार तक का पी.आर. प्राप्त किया गया । 


  प्रकरण के तीनो आरोपियों को गिरफ्तार करने में अति.पुलिस अधीक्षक डां.नीरज चौरसिया,उप पुलिस अधीक्षक श्री रामसिंह मेढ़ा, निरीक्षक प्रकाश वास्कले थाना प्रभारी गोंगावा, निरी.गेहलोद सेमलिया थाना प्रभारी चैनपुर, निरी.श्री जगदीश गोयल थाना प्रभारी कोतवाली, निरी.श्रीमति गीता सोलंकी पुलिस लाईन खऱगोन,उनि.वरुण तिवारी प्रभारी थाना भगवानपुरा, उनि.प्रियंका जमरे,उनि. अंतिमबाला, उनि. सुदर्शन कलोसिया पुलिस लाईन खऱगोन, सायबर सेल प्रभारी अभिषेक तिवारी,उनि.शंकुतला डोडवे, उनि.दिपक तलवारे थाना सनावद, उनि.मिलिन्द सुलिया पुलिस लाईन खरगोन, उनि.कैलाश सोलंकी प्रथम वाहिनी इन्दौर को शामिल किया गया । उक्त टीम के अतिरिक्त सउनि. सुरेश शर्मा, सउनि. मेहबुब खान, सउनि. हिम्मत पटेल,सउनि.रमेश पवांर,सउनि लक्ष्मीनारायण पाल थाना भीकनगाँव, सउनि.रघुनाथ तिरोले थाना गोगाँवा, सउनि.शेख शकिल थाना ऊन,सउनि घनश्याम मालवीय पुलिस लाईन खरगोन,प्रआर.169 दुर्गेश विश्वकर्मा, प्रआर.150 नाथुराम यादव थाना भगवानपुरा,प्रआर.02 रामेश्वर पाटीदार थाना ऊन,प्रआर.62 जियालाल केवडे थाना यातायात खरगोन, प्रआर.272 दिलीप ठाकरे थाना मेनगॉव, प्रआर.201 अनिल तिवारी, प्रआर.638 हरिश शारदे, प्रआर.133 विजय जमरा, पुलिस लाईन खरगोन, प्रआर.786 शक्तिसिंह,आर.663 मुकेश पटेल थाना ऊन,आर.275 अभिलाष डोंगरे,आर.287 अमित,आर.784 पिन्टू, आर. 828 तरुण, आर.आशिष,आर.606 आसिफ खान,आर.08 अनिल,आर.691 रितेश,आर.420 महिपाल,आर.679 राकेश, आर. 649 शशांक, आर.546 अनिल मआर. 980 पुजा,मआर. 726 लीला वास्कले,आर.(चालक) राहुल थाना चैनपुर,आर.533 राजेन्द्र,आर. (चालक) शैलेन्द्र, आर.791 दुर्गा विजय,आर.लोकेश वास्कले,आर.816 जीवन थाना भगवानपुरा,आर.682 रमेश खोडे,आर.467 सतपाल,आर.787 शिवचरण थाना बड़वाह,आर.544 अनिल कुशवाह,आर.26 हितेद्र सोलंकी,आर. थाना गोगॉवा, आर.634 दिनेश रोमडे, आर.274 घनश्याम, आर. राकेश पाटिल, आर.344 राजेश सोवरे, आर.राजीव गुर्जर थाना सनावद, आर.469 बालुसिंग,आर.320 वतनसिंह थाना यातायात, आर.221 भरतमिलन यादव पुलिस लाईन खरगोन, आर.378 चमारसिंह थाना बिस्टान, आर.148 शैलेन्द्रसिंग थाना मण्डलेश्वर, आर.573 मोहन मेढ़ा, आर.667 निहालसिंह, आर.632 विष्णु, आर.110 विजय, आर.358 अनिल बडोले, आर.522 राजेन्द्र , आर.959 मनोज, आर.981 रमेश, आर.1053 कृष्णा, आर.841 सोनु, आर.950 रितेश, आर.951 अनिल, आर.952 करण,आर.1004 शैलेन्द्र, आर.1010 दीपु, आर.प्रशांत, आर.168 विजय, आर.412 राजेश कुमावत पुलिस लाईन खरगोन,आर.01 पुष्पेन्द्र, आर.1038 हरिकिशन, आर.148 सतेन्द्र , आर. 236 योगेन्द्र प्रथम वाहिनी इंदौर, सैनिक ईश्वर तथा नरेन्द्र पांचाल थाना भगवानपुरा का विशेष योगदान रहा ।


Comments