मारुगढ दुष्कर्म के दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
खरगोन। जिले के थाना चैनपुर के ग्राम मारूगढ़ में दिनांक 29/30.09.2020 की रात दिलीप जायसवाल के खेत पर अज्ञात तीन आरोपियों द्वारा नाबालिक पीड़िता के भाई के साथ लाठी से मारपीट कर मोबाइल लूटकर पीड़िता का अपहरण कर खेत पर ले जाकर दुष्कर्म किया घटना के संबंध में थाना चैनपुर में पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात तीन व्यक्तियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म कर मारपीट व जान से खत्म कर देने की धमकी एवं पास्को एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 228/28 धारा 363,366-A,376-D,342,394,323,506 भादवि एवं 3/4,5 -G/6 पास्को एक्ट अपराध पंजीकृत कर अनुसंधान में लिया घटना से क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गई घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्य स्तर पर पुलिस मुख्यालय एवं पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा घटना के शीघ्र खुलासे एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए इस जघन्य एवं सनसनीखेज अपराध के घटनास्थल पर पुलिस महा निरीक्षक इंदौर जोन इंदौर योगेश देशमुख पुलिस उपमहानिरीक्षक निर्माण रेन खरगोन तिलकराज सिंह पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेंद्र सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं खुलासे के लिए निर्देश दिए जघन्य एवं सनसनीखेज अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन द्वारा अतिरिक्त पुलिस जितेंद्र सिंह पवार अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया जिसमें उप अधीक्षक पुलिस राम सिंह मीणा निरीक्षक प्रकाश वास्कले थाना प्रभारी गोगावा, निरीक्षक जीएस सेमलिया थाना प्रभारी चैनपुर ,निरीक्षक जगदीश गोयल थाना प्रभारी खरगोन, निरीक्षक श्रीमती गीता सोलंकी पुलिस लाइन खरगोन उप निरीक्षक अरुण तिवारी थाना प्रभारी भगवानपुरा ,उपनिरीक्षक प्रियंका जमरे उप निरीक्षक अंतिम वाला उप निरीक्षक सुदर्शन क्रोशिया साइबर सेल प्रभारी अभिषेक तिवारी को शामिल किया गया उक्त टीम के अधिक थाना चैनपुर स्टॉप सहायक उप निरीक्षक सुरेश शर्मा महबूब खान हिम्मत पटेल आरक्षक दुर्गेश अनिल रितेश महिपाल राहुल पूजा लीला वास कला एवं जिला खरगोन के थानों में जो पूर्व में थाना चैनपुर चुके हैं साइबर सेल खरगोन को तलाशी में लगाएगा घटनास्थल पर मिले एवं मोटरसाइकिल से चोरी की घटना को अंजाम देना पाया गया घटनास्थल पर मोटरसाइकिल थाना क्षेत्र जिला इंदौर से चोरी होना पाया गया घटना के तार इंदौर से जुड़े होने से इस सनसनीखेज वारदात करने हेतु इंदौर एवं मोटरसाइकिल चोरी की घटना के आरोपियों की खोजबीन के प्रयास किए गए अज्ञात आरोपियों की खोजबीन में सूत्रों में जानकारी प्राप्त हुई की घटना की सुबह ग्राम मांडवी के मादलिया उर्फ मदन पिता सुरपाल जाति भीलाला उम्र 25 वर्ष, मादलिया का भाई राधया भिलाला तथा जबर सिंह पिता भीलु भीलाला उम्र 40 वर्ष को घटनास्थल के आसपास देखा गया तीनों व्यक्तियों की खोजबीन करने पर पता चला कि तीनों व्यक्ति घटना के दिन से फरार है तथा अभी तक उन तीनों कोई जानकारी नहीं है। पुलिस को जानकारी मिली की मादलिया उर्फ मदन शातिर चोर है जिसके खिलाफ कई थाना क्षेत्रों में चोरी एवं अन्य घटनाओं का अपराध दर्ज है। इतनी जानकारी पुलिस को मिलने पर तीन के खिलाफ ठोस सबूत मिले तीनों संदेहीयो की खोजबीन में टीमें गठित कर संभावित स्थानों पर रवाना किया टीम ने घेराबंदी कर आरोपी मदन उर्फ मादलिया पिता सुरपाल जाति भीलाला उम्र 25 वर्ष निवासी मांडवी हाल मुकाम गलगांव थाना सनावद , जबरिया उर्फ जबरसिंह पिता भीलू भीलाला उम्र 40 वर्ष निवासी मांडवी को ग्रांम बडुद के पास खेतों से हिरासत में लिया गया।एक आरोपी राधीया फरार है जिसकी तलाश की जा रही है पुलिस ने अनुसंधान में पाया की रात को आरोपियों द्वारा चोरी की नीयत से पिडिता के घर गये जहां पीड़ित एवं उसका भाई घर से बाहर सो रहे थे। आरोपियों द्वारा फरयादि के भाई से दारू पीने को पैसे मांगने पर नहीं दिये तो आरोपियों ने उससे मोबाइल छुड़ा लिया और डंडे से मारपीट की जिसके कारण उसका भाई वहां से भाग निकला वहीं पास में पीड़ित सो रही थी जिसके जागने पर आरोपीयों ने पीड़ित को पकड़कर खेत में ले गये ओर जान से मारने की धमकी देकर तीन ने बारी बारी से दुष्कर्म किया पीड़िता को तलाश करते हुए गांव वाले पहुंचे तो तीनों आरोपी मोटरसाइकिल छोड़कर मक्के के खेत में भाग गये।
आरोपियों के नाम:-
1. मदन उर्फ मादलिया पिता सुरपाल जाति भिलाला उम्र 25 वर्ष निवासी मांडवी हाल गलगांव थाना सनावद, (गिरफ्तारशुदा) थाना सनावद, भीकनगांव, बेड़ियां, निंबोला, बुरहानपुर, पंधाना, में करीब एक दर्जन चोरी, नकाबजनी एवं अपहरण के अपराध पंजीबद्ध है
2. झबरिया उर्फ झबरसिंग पिता भीलू भिलाला उम्र 40 वर्ष निवासी मांडवी,(गिरफ्तारशुदा)
3. राध्या पिता सुरपाल जाति भिलाला निवासी मांडवी,(फरार)
उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर योगेश देशमुख उपरोक्त टीम को ₹30000 का नगद इनाम की घोषणा की है।
Comments
Post a Comment