मारूगढ़ घटना पीड़िता से मिलने पहुंची कलेक्टर


खरगोन। गत दिनों झिरन्या विकासखंड के ग्राम मारूगढ़ में नाबालिग बालिका के साथ हुई घटित दुर्घटना की पीड़िता से कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी बुधवार को मिलने पहुंची। वे पीड़िता के निवास स्थान बामनपुरी के नाथा फल्या में पैदल चलकर परिजनों को जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिलने की बात कहीं। साथ ही पीड़िता की माता को कलेक्टर ने अपने निजी नंबर देते हुए कहा कि किसी प्रकार की समस्या हो, तो बेहिचक कभी भी संपर्क कर सकते है। मुलाकात के दौरान परिजनों को पीएम आवास स्वीकृत करने की भी बात कहीं। इस संबंध में उन्होंने कहा कि जिला पंचायत को स्वीकृति के लिए निर्देश दे दिए गए है। नाथा फल्या में उपस्थित एसडीएम ओमनारायणसिंह बड़कुले व जनपद सीईओ महेंद्र श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि पीड़िता अगर इच्छुक है, तो सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाए, उसके उपरांत सिलाई मशीन प्रदाय की जाएगी। वहीं एनआरएलएम के समुह में आजीविका चलाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने महिला एवं बाल विकास विभाग की वन स्टॉप योजना से 20 हजार रूपए के चेक भी प्रदाय किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री बीएल सोलंकी, तहसीलदार राहुल डावर, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा उपस्थित रहीं।


अब सभी जिलाधिकारियों को देना होगी भ्रमण की जानकारी


खरगोन। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों को पूरे माह में शासकीय कार्य से जिले में तथा जिले के बाहर किए जाने वाले भ्रमण की जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी तारीखवार स्वयं की भ्रमण डायरी तैयार कर विभागीय नोटशीट पर माह की 1 से 5 तारीख के मध्य अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत कर अनुमोदन प्राप्त करेंगे। साथ ही अनुमोदन पश्चात अनुमोदित भ्रमण डायरी की एक प्रति जिला कोषालय अधिकारी को तथा एक प्रति प्रभारी अधिकारी निरीक्षक शाखा कलेक्ट्रेट को भी अनिवार्यतः प्रस्तुत करें। यदि किसी जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित समयावधि में अपनी भ्रमण डायरी अनुमोदित नहीं कराई जाती है, तो उनका आगामी माह का वेतन जिला कोषालय से भुगतान नहीं किया जाएगा।


Comments