मार्च तक 56915 परिवारों के घरों तक पहुंचेगा जल
जिला जल और स्वच्छता मिशन की बैठक संपन्न
खरगोन 05 अक्टूबर 2020। स्वामी विवेकानंद सभागृह में सोमवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में जिला जल और स्वच्छता मिशन की बैठक संपन्न हुई। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन यंत्री जितेंद्र मावी ने वर्ष 2024 तक जिले के हर घर में नल से जल पहुंचाने की कार्ययोजना के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जिले के कुल 3 लाख 47 हजार 562 परिवारों को नल से जल पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है। 1 अप्रैल 2020 तक जिले में कुल 1 लाख 10 हजार 542 परिवारों तक नल से जल पहुंचाया जा चुका है। इसके अलावा 265 गांव में निवास करने वाले 56915 परिवारों को मार्च 2021 तक जल उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा। इसी तरह यह योजना 2024 तक पूर्ण होगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे, सहायक आयुक्त जेएस डामोर उपस्थित रहे।
स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र व आश्रमों में भी होगा नल कनेक्शन
बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने निर्देश दिए कि इतनी बड़ी योजना में यह सुनिश्चित किया जाए कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र, समस्त स्कूल, आश्रम, छात्रावास व स्वास्थ्य केंद्र में भी प्रमुखता से नल कनेक्शन किए जाएं। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने डीईओ, एसी ट्रायबल, डीपीसी, सीएमएचओ, डीपीओ से संबंधित केंद्रों की सूची प्राप्त करने के निर्देश भी दिए। बैठक में उपस्थित जल संसाधन कार्यपालन यंत्री पीके ब्राह्मणे ने बताया कि देजला देवाड़ा परियोजना में जल निगम को 8 एमसीएम जल पूर्व से ही संग्रहित रहता है, जो अब तक कभी भी काम में नहीं लाया गया है। इस कारण अन्य परियोजना में भी हम पानी संग्रहित नहीं कर पा रहे है। जल निगम द्वारा पूर्व से ही 8 एमसीएम के लिए भोपाल स्तर से कार्यवाही की गई थी। स्थानीय स्तर पर अनुबंध नहीं कराया गया है। संभवतः यह जल इस योजना के लिए पूर्व से एकत्रित करने की योजना है।
33 पंचायतों में 100 प्रतिशत हुए नल कनेक्शन
बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री मावी ने बताया कि अब तक जिले की 33 पंचायतों में 100 प्रतिशत नल कलेक्शन किए जा चुके है। इनमें खरगोन, भीकनगांव, झिरन्या व कसरावद विकासखंड की 4-4, बड़वाह की 9, महेश्वर की 6 तथा गोगावां की 2 पंचायतों में कनेक्शन किए गए है।
Comments
Post a Comment