लंबे समय के बाद जिले में 10 से कम संक्रमित हुए व्यक्ति

खरगोन। जिले में लंबे समय के बाद 10 से कम व्यक्ति संक्रमित हुए है। इससे पहले बड़ी संख्या में व्यक्ति संक्रमित हो रहे थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 6 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 11 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। जबकि स्वर्णकार कॉलोनी खरगोन की 22 वर्षीय युवति की इंदौर के एमटीएच अस्पताल में उपचार के दौरान 18 अक्टूबर को मृत्यू हो गई थी। इन्हें 14 अक्टूबर को उपचार के लिए भर्ती किया गया था और इसी दिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इन्हें 3 दिनों तक आईसीयू में रखा गया था। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3756 मरीज है। इनमें 3519 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 59 की मृत्यू एवं 178 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 326 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 267 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 111 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


मंगलवार को हुई 6 हजार क्विंटल कपास की आवक


खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में मंगलवार को 6 हजार क्विंटल की आवक हुई है। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि मंगलवार को मंडी में कुल 421 वाहन व 120 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। इस दौरान 6 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। मंगलवार को कपास का अधिकतम भाव 5725 रहा। जबकि न्यूनतम भाव 3700 व औसत भाव 4800 रहा। मंडी सचिव किरार ने बताया कि मंगलवार को गेहूं का अधिकतम भाव 1826, न्यूनतम भाव 1540 व औसत भाव 1580 रहा। वहीं मक्का का अधिकतम भाव 1211, न्यूनतम भाव 951 व औसत भाव 1125 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 4151, न्यूनतम भाव 3325 व औसत भाव 3660 रहा।


वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार निवारण दिवस से आयोजित होंगी गतिविधियां


खरगोन। आज बुधवार 21 अक्टूबर को वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार निवारण दिवस से लगातार 30 अक्टूबर तक गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इस दौरान क्षेत्रीय टीमों द्वारा घरों में जाकर ग्रह भेट, खाद्य पदार्थों में उपयोग करने वाले नमक में साल्ट टेस्टिंग कीट के माध्यम से आयोडीन की जांच, आयोडीन युक्त नमक के उपयोग एवं महत्व के बारे में जानकारियां दी जाएगी। सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने बताया कि आयोडीन नमक का उपयोग न करने से ऊर्जा में कमी, जल्दी थकावट और उत्पादकता में कर्मी, जन्म लेते ही शिशु की मृत्यू, भैंगापन, गूंगा-बहरापन, घेंघा इत्यादि रोग हो सकते है। जबकि आयोडीन नमक का उपयोग करने से चुस्त दीमाग, स्वस्थ्य शरीर, ऊर्जा से भरपूर, अधिक कार्यक्षमता, स्वस्थ्य बच्चे का जन्म, शिशु का शारीरिक एवं मानसिक रूप से पूर्ण विकास होता है।


26 अक्टूबर से लोकसेवा केंद्रों में भी बनेंगे आयुष्मान कार्ड


खरगोन। भारत सरकार द्वारा नागरिकों के लिए आयुष्मान योजना प्रारंभ की है। इस योजना के माध्यम से व्यक्ति 5 लाख रूपए का अपना उपचार निःशुल्क करवा सकता है। अब इस योजना के कार्ड 26 अक्टूबर से जिले के समस्त लोकसेवा केंद्रों में भी बनाए जाएंगे। लोकसेवा प्रबंधक श्रीमती अर्चना कुंभारे ने बताया कि आयुष्मान योजना के हितग्राही जिले के किसी भी लोकसेवा केंद्रों में निर्धारित शुल्क 30 रूपए देकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।


मेंटेनेंस के चलते विद्युत प्रदाय रहेगा बंद


खरगोन। आज बुधवार खरगोन शहर के अंतर्गत कसरावद रोड़ उपकेंद्र से निकलने वाले 11 केव्ही डायवर्शन रोड़ फीडर पर मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारसकर ने बताया कि मेंटेनेंस के चलते प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक बीटीआई रोड़, गौरीधाम कॉलोनी, अवनीग्राम, गायत्री मंदिर, चमेली की बाड़ी आदि क्षेत्रों का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।


Comments