कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान 30 नवंबर तक
कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति किया जाएगा सजग
खरगोन। कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान बुधवार से शुरू हो गया है, जो 30 नवंबर तक चलेगा। संचालक राज्य स्वास्थ्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो ने अभियान से संबंधित निर्देशों को क्रियांवित करने के लिए सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है। संचालक राज्य स्वास्थ्य सूचना शिक्षा ब्यूरो ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच आर्थिक गतिविधियां आरंभ की गई हैं। आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना प्रभावशील है। आगामी दिनों में त्यौहार आदि के कारण लोगों के आपस में मिलने-जुलने और एकत्रित होने को ध्यान में रखते हुए कोरोना से बचाव के लिए दो गज की सामाजिक दूरी रखने, घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने, साबुन-पानी से हाथ धोने अथवा सेनेटाइज करते रहने आदि जरूरी बचाव के उपायों को लोगों को बताया जाएगा। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सभी विभागों के अमले की भागीदारी रहेगी। उन्होंने बताया कि चूंकि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के प्रकरण लगातार पाए जा रहे हैं और शीत ऋतु के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसी आधार पर अभियान की थीम “सावधानी में ही सुरक्षा है“ और पंचलाईन कोरोना से बचने के लिए है जरूरी, मास्क पहने, धोते रहें हाथ, रखें दो गज की दूरी है।
जिला स्तर पर कलेक्टर होंगे अभियान के समन्वयक
समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा गया है कि जिला स्तर पर कलेक्टर अभियान के समन्वयक रहेंगे। जिले के अन्य विभागों के कार्यालय प्रमुख संबंधित विभाग के लिए नोडल अधिकारी होंगे। जिला स्तर पर कलेक्टर के मार्गदर्शन और समन्वय से कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान की गतिविधियों को संचालित किया जाना है। सीएमएचओ को यह भी निर्देश दिया है कि अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के लिए डीएचओ को जिला स्तर पर और बीएमओ को विकासखंड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार अभियान का सफलतापूर्वक संचालन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के लक्षण एवं बचाव की रोकथाम के उपायों से आमजन को परिचित कराने के लिए प्रचार-प्रसार की उपयुक्त और व्यापक कार्य-योजना को बनाकर क्रियांवित किया जाए।
जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा हुआ 50
खरगोन। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 व्यक्तियों की मृत्यू होते ही जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 50 हो गया है। वहीं कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी 3500 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा गुरूवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 44 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 25 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। जबकि 2 व्यक्तियों की मृत्यू हुई है। मृतकों में मेन रोड़ करही के 65 वर्षीय पुरूष की इंदौर के एटीएच में उपचार के दौरान 6 सितंबर को मृत्यू हुई थी। इन्हें 4 सितंबर को अस्पताल में रेफर किया गया था और इसी दिन इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनके अलावा गोगावां के 58 वर्षीय पुरूष की भी इंदौर के एटीएच में उपचार के दौरान 28 सितंबर को मृत्यू हुई थी। इन्हें 23 सितंबर को उपचार के लिए रेफर किया गया था और 24 सितंबर को इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3526 मरीज है। इनमें 3226 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 50 की मृत्यू एवं 250 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 963 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 608 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 116 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
कोविड-19 महामारी की रोकथाम में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का सहयोग
खरगोन। गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेगांव में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया। साथ ही इसके बचाव के लिए सभी आशा कार्यकर्ताओं को निःशुल्क सामग्री भी वितरित की। सामग्री में पल्स ऑक्सीमीटर, नॉन कांटेक्ट थर्मल गन, हैंडवाश, फेसवाश, ग्लब्स, फेस कवर शीट, मास्क, मार्गदर्शिका, डायरी, पेन वितरण की गई। प्रशिक्षण के माध्यम से सभी आशा कार्यकर्ता अपने अपने ग्राम स्तर पर दूरस्थ क्षेत्र में सर्दी, खासी, बुखार, गले में दर्द, स्वाद न आना जैसे लक्षणों के आधार संभावित मरीजो की जांच कर समय पर अपने निकटतम स्वास्थ्य के केंद्र पर भेजकर उनका इलाज सुचारू रूप से करवा सके।
Comments
Post a Comment