खरगोन शांति और सौहार्द के बीच हुआ रावण दहन

खरगोन 25 अक्टूबर 2020/ कोरोना के मद्देनजर शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार खरगोन के मेला मैदान पर रावण दहन किया गया। इस बार रावण दहन के कार्यक्रम में आतिशबाजी नही हुई। जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के बीच शांति और सौहार्द रूप से रावण दहन किया गया। मेला मैदान स्थित पर कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका द्वारा मास्क के स्टॉल लगाए गए थे। वही थर्मल स्केनिंग भी गई। श्रीराम जुलूस अपने निर्धारित रुट से होते हुए दहन स्थल पर पहुंचा। यहां पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान और अपर कलेक्टर  एमएल कनेल ने श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान की पारंपरिक पूजा की। इसके उपरांत श्रीराम ने रावण दहन किया। इस दौरान एसडीम सत्येंद्रसिंह, नगर पालिका सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल सहित जिला व पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Comments