खरगोन के सार्वजनिक स्वच्छता परिसर के डिजाईन की सराहना की

ग्रामीण विकास विभाग के पीएस ने जिले हुए कार्यों को सराहा



खरगोन 03 अक्टूबर 2020। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सचिन सिन्हा ने स्वामी विवेकानंद सभागृह में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में मनरेगा के तहत किए गए कार्यों, पितृ पर्वत, नदी पुर्नजीवन, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम आवास (ग्रामीण), पीएम कृषि सिंचाई योजना, खेत सड़क योजना, स्ट्रीट वेंडर और आत्मनिर्भर भारत से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान जिले में मनरेगा के तहत किए गए विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर प्रशंसा भी की। खासकर जिले में बने सार्वजनिक स्वच्छता परिसर की पीपीटी में दिखाई देने वाले फोटो को देखकर पीएस श्री सिन्हा ने डिजाईन को लेकर जानकारी ली। वहीं इस डिजाईन में बनाए गए शौचालय, बाथरूम और यूरिनल की संख्या के बारे में विस्तार से जाना। पीएस को डिजाईन व उसमें समाहित लेट-बाथ पसंद आने के तुरंत बाद भोपाल फोन पर बात करते हुए खरगोन में बनाए गए सार्वजनिक शौचालयों के फोटोग्राफ्स एकत्रित करने के निर्देश दिए। क्योंकि खरगोन में उतने ही क्षेत्र और उतनी लागत में उत्कृष्ट कार्य किया गया है। इसके अलावा माईक्रो वॉटर शेड के अंतर्गत छेड़िया अंजन व सांगवी के चेक डेम के फोटो देखकर चेक डेम की डिजाईन को भी सराहना मिली। इस डिजाईन में पानी बहाव की दिशा में सीढ़ियोंनुमा डिजाईन तैयार किया गया है, जो बहाव की स्पीड कम करने में सार्थक साबित होता है। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओ श्री पुरूषोत्तम पाटीदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


पितृ पर्वत एसएसजी ग्रुप को सौंपे जा सकते है


समीक्षा बैठक के दौरान मनरेगा के तहत खरगोन की विभिन्न जनपद पंचायतों में पितृ पर्वत स्थापित किए गए है। पितृ पर्वत पर मनरेगा के अंतर्गत कंटूर, चेक डेम व कई तरह के कार्य प्रारंभ किए गए है। पितृ पर्वत पर हरियाली देखकर पीएस श्री सिन्हा ने इन पितृ पर्वतों पर महिला स्व सहायता समुह को जिम्मेदारी दिए जाने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पशु बहुतायत रूप से होते है। यदि इन पितृ पर्वतों को स्व सहायता समुह को प्रदाय कर दिया जाए, तो यहां से निकलने वाला चारा व चारागाह स्व सहायता समुह के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। क्योंकि पहाड़ी क्षेत्र पर बनाए गए पितृ पर्वत पर निश्चित रूप से अच्छी घास होने की पूरी-पूरी संभावना रहती है। बैठक के दौरान वर्ष 2018-19 में बचे हुए कार्यों को नवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। पीएस श्री सिन्हा ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि ग्रामीण विकास विभाग के निर्माण कार्यों व अन्य कार्यों को लेकर जनपद सीईओ के साथ समीक्षा करते रहें। जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने वर्ष 2020-21 और गत वित्तीय वर्ष के लेबर बजट तथा प्राप्त की गई उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने लॉकडाउन अवधि के दौरान बनाए गए जॉब कार्ड तथा जिले में कुल सक्रिय जॉब कार्ड और वर्तमान वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के विरूद्ध किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


नदी पुर्नजीवन का परिणाम अब देखे


समीक्षा बैठक के दौरान जिला पंचायत द्वारा रूपा रेल नदी के पुर्नजीवन के लिए कराए गए कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली। परियोजना अधिकारी श्याम रघुवंशी ने बताया कि 56 किमी की इस नदी के 18 हजार हेक्टेयर से अधिक केचमेंट एरिया में 240 सीपीटी, 201 लूज बोल्डर, 174 चेक डेम, 162 खेत तालाब, 87 वॉटर पंप, 50 कंटूर, 19-19 नाला गहरीकरण व मेढ़ बंधान, 11 गली प्लग, 10 स्टॉप डेम सहित कुल 999 कार्य कराए गए है। जानकारी लेने के बाद पीएस श्री सिन्हा ने कहा कि 2 वर्ष में किए गए कार्यों के बाद इसमें निश्चित तौर से फायदा होना चाहिए। नदी पुर्नजीवन के केचमेंट एरिया में जल संसाधन विभाग के हाईड्रोलॉजी यूनिट से बात करें और ऊपरी व निचले स्तर के फ्लो व मिट्टी के फ्लों की जांच कराएं। इसके अलावा हैंडपंप के बारे में भी लगातार जानकारी अपने साथ रखें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि रैनी सीजन के अलावा अक्टूबर से दिसंबर और ग्रीष्मकाल के फोटो भी एकत्रित करें।


होम आईसोलेशन में रहे मरीजों से पीएस ने की बात



खरगोन। शनिवार को जिले के एक दिवसीय भ्रमण पर आए ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव व जिले के कोरोना प्रभारी अधिकारी श्री सचिन सिन्हा ने खरगोन नगर में खरगोन के अलावा ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों का निरीक्षण भी किया। पीएस श्री सिन्हा ने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले सीएमएचओ कार्यालय के प्रशिक्षण भवन में बनाए गए कोविड एंड कमांड सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने कमांड सेंटर द्वारा की जाने वाली संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों से वीडियों कॉल के माध्यम से बात की। इस दौरान उन्होंने 2 होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों व 1 जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में उपचार करा रहे मरीज से भी बात की। गौरीधाम में होम आईसोलेशन में रहने वाले संक्रमित व्यक्ति से उनके द्वारा ली जाने वाले दवाई-गोली, उपचार तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाने वाली जांच के बारे में जानकारी ली। पीएस श्री सिन्हा ने उनसे पूछा कि अगर आपको समस्या होने लगे, आप सबसे पहले कौन से नंबर पर कॉल करेंगे। इसके अलावा डॉक्टरों द्वारा किए जाने वाले उपचार के बारे में भी पूछा। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल उपस्थित रहे।


आईसीयू शीघ्र प्रारंभ करने के दिए निर्देश


पीएस श्री सिन्हा जिला अस्पताल में निर्माणाधीन आईसीयू का अवलोकन करने भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी व सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने आईसीयू की आवश्कता व अब तक किए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली। पीएस श्री सिन्हा ने आईसीयू प्रारंभ करने के बारे में जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ. डावर ने बताया कि आईसीयू के मेन डोर, वेक्यूम नोजल, पाईप, बीएफटी पैनल और ऑक्सीजन अलार्म का काम होना बाकी है। भोपाल से टीम बुलाने के लिए लगातार संपर्क किया जा रहा है। इन सभी कार्यों को पूर्ण करने के पश्चात ही आईसीयू विधिवत प्रारंभ किया जाएगा। पीएस श्री सिन्हा ने अस्पताल परिसर में बने फीवर क्लिनिक का भी अवलोकन किया।


स्वच्छता परिसर, पितृ पर्वत व गौशाला भी किया अवलोकन


पीएस श्री सिन्हा जिला अस्पताल के आईसीयू के अवलोकन के पश्चात ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा व वृक्षारोपण सहित अन्य निर्माण कार्यों के लिए अंबा, सुरपाला व कानापुर पहुंचे। सुरपाला में बनाए गए सार्वजनिक स्वच्छता परिसर का अवलोकन भी किया। इसके पश्चात अंबा स्थित पितृ पर्वत पर पौधारोपण करने के बाद कानापुर में बनाई गई गौशाला का भी अवलोकन किया।


Comments