खासगी ट्रस्ट की संपत्तियों की मॉनीटरिंग के लिए अपर कलेक्टर को किया नियुक्त

खरगोन। उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर द्वारा खासगी ट्रस्ट के अंतर्गत महेश्वर व जिले में स्थित संपत्तियों पर शासन के स्वामित्व को लेकर निर्णय किया जा चुका है। इसी के मद्देनजर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी मंडलेश्वर को अपने प्रभार के साथ-साथ खासगी ट्रस्ट (देवी अहिल्याबाई होल्कर चेरिस्ट) के मंडलेश्वर के क्षेत्रांतर्गत स्थित संपत्तियों को तत्काल मप्र शासन के आधिपत्य में लिए जाने एवं उनकी समय-समय पर रख-रखाव व निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है। जबकि जिला स्तर पर अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल को खासगी ट्रस्ट की समस्त संपत्तियों को शासन के अधीन आधिपत्य में लिए जाने एवं उसके समुचित रख-रखाव के संबंध में समय-समय पर मॉनीटरिंग किए जाने के लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा द्वारा आदेशित किया गया है।


नेपानगर उपचुनाव के लिए जिले के 19 अधिकारियों की लगाई ड्यूटी


खरगोन। विधानसभा उपचुनाव निर्वाचन क्षेत्र नेपानगर में उप निर्वाचन संपादित कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार खरगोन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के 19 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुरहानपुर कलेक्टर द्वारा की गई मांग के अनुसार कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने ड्यूटी लगाई अधिकारियों में अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल को संपूर्ण कार्य के लिए नोडल अधिकारी, जिला योजना अधिकारी पीएस मालवीय को मतदान दल गठन अधिकारी, खरगोन एसडीएम को मतदान कर्मियों को लाने व ले जाने, जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे व सहायक आयुक्त जेएस डामोर को प्रशिक्षण, आरटीओ श्रीमती बरखा गौड़ को यातायात परिवहन तथा नपा सीएमओ खरगोन श्रीमती प्रियंका पटेल, भीकनगांव जनपद सीईओ श्रीमती कविता आर्य को प्रशिक्षण स्थल पर साफ-सफाई व सेनिटाईजर करना आदि कार्यों के लिए नियुक्त किया है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा द्वारा नियुक्त किए गए अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिए है। साथ ही पृथक से बैठक भी आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिए गए है।


कर्मचारियों का 15 से प्रारंभ होगा प्रशिक्षण


खरगोन। नेपानगर में होने वाले उपचुनाव में जिले के विभिन्न कर्मचारियों द्वारा निर्वाचन का कार्य संपादित किया जाना है। इसके लिए इन कर्मचारियों के लिए दो चरणों में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश सहायक आयुक्त जेएस डामोर एवं जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे को दिए है। पहले चरण में बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के कर्मचारियों का प्रशिक्षण 15 अक्टूबर को व दूसरे चरण का 21 अक्टूबर को बड़वाह की सेंट मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न होगा। वहीं भीकनगांव विधानसभा के कर्मचारियों का पहले चरण का प्रशिक्षण 16 को व दूसरे चरण का 22 को भीकनगांव की उत्कृष्ट उमावि में तथा खरगोन विधानसभा के कर्मचारियों का पहले चरण का प्रशिक्षण 17 को व दूसरे चरण का प्रशिक्षण 23 को खरगोन की संत जूद हायर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न होगा। दोनों चरणों के प्रशिक्षण का समय प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक रहेगा।


 


Comments