कपास की आवक होते ही भाव में भी होने लगी बढ़ोत्तरी
खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में मंडी प्रारंभ होने के पश्चात कपास की आवक ज्यादा होने लगी है। कपास की आवक को देखते हुए भाव में भी बढ़ोत्तरी होने लगी है। भाव में बढ़ोत्तरी होने से किसानों को अच्छा लाभ मिलेगा। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि सोमवार को मंडी में 6 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई है। इस दौरान कुल 400 वाहन व 105 बैलगाड़ी आई नीलामी के लिए आई। सोमवार को कपास का अधिकतम भाव 5300 रहा। जबकि न्यूनतम भाव 3300 व औसत भाव 4700 रहा। मंडी सचिव किरार ने बताया कि इसके अलावा गेहूं का अधिकतम भाव 1951, न्यूनतम भाव 1591 व औसत भाव 1647 रहा। वहीं मक्का का अधिकतम भाव 1221, न्यूनतम भाव 851 व औसत भाव 1080 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 3941, न्यूनतम भाव 3177 व औसत भाव 3760 रहा।
उपमंडी अनकवाड़ी में बुधवार से प्रारंभ होगा अनाज नीलामी का कार्य
खरगोन। कृषि उपज मंडी समिति जिला खरगोन की उपमंडी अनकवाड़ी बिस्टान में बुधवार दोपहर 12.30 बजे से नवीन सीजन का अनाज नीलामी कार्य प्रारंभ होगा। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि सभी किसान अपनी कृषि उपज मक्का, सोयाबीन, गेहूं आदि उपमंडी अनकवाड़ी प्रांगण में विक्रय के लिए ला सकते है।
आज पीएफसी के उपकेंद्र पर होगा मेंटेनेंस का कार्य
खरगोन। विद्युत विभाग द्वारा आज मंगलवार को उपकेंद्र 33/11 पीएफसी ग्रीड़ से निकलने वाले 11 केव्ही खंडवा रोड फीडर पर प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारसकर ने बताया कि मेंटेनेंस के चलते संबंधित क्षेत्र सनावद रोड़, कमला नगर, गंगा नगर, न्यू हाउसिंग बोर्ड, कॉलोनी, बसंत विहार, गायत्री नगर आदि क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
Comments
Post a Comment