कलेक्टर ने नागरिकों से घर पर लाईव दशहरा कार्यक्रम देखने की अपील की
खरगोन। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि आज रविवार को नवगृह मेला मैदान पर आयोजित होने वाले रावण दहन के कार्यक्रम को घर पर ही लाईव देखे। इस कार्यक्रम को डिजीयाना न्यूज के चैनल नंबर-2 शाम 7 बजे से दिखाया जाएगा। मप्र शासन के निर्देशानुसार रावण दहन में केवल 100 व्यक्तियों को ही अनुमति होगी। साथ ही 7 अक्टूबर को आयोजित हुई शांति समिति की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार इस वर्ष रावण रावण दहन के आयोजन में आतिशबाजी नही होगी। वहीं इस वर्ष रावण दहन की ऊंचाई भी 31 फिट की ही रहेगी।
कलेक्टर व एसपी ने देखी व्यवस्थाएं
शनिवार शाम को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी और पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने संयुक्त रूप से रावण दहन स्थल और श्रीराम जुलूस मार्ग का अवलोकन किया। रावण दहन स्थल पर सीमित संख्या में नागरिकों के लिए व्यवस्था को देखते हुए पार्किंग और आवागमन सुचारू रूप से संचालित हो सके, इसके लिए भारी वाहनों को खरगोन शहर के बाहर ही रोका जाएगा। वहीं कसरावद और बड़वानी की ओर से आने व इस मार्ग की ओर जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग डायवड करने के निर्देश दिए है। पुलिस अधीक्ष़्ाक श्री चौहान ने यातायात प्रभारी को निर्देश दिए कि बावड़ी स्थित चौपाटी और मेला ग्राउंड पर आवश्यकता को देखते हुए पार्किंग निर्धारित करें। इसके पश्चात दोनों ही अधिकारियों ने तालाब चौक से निकलने वाले श्रीराम जुलूस मार्ग का अवलोकन किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, एसडीएम सत्येंद्रसिंह, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व दोपहर में एएसपी डॉ. अनिल चौरसिया एवं एसडीओपी रोहितसिंह अलावा ने रावण दहन स्थल एवं श्रीराम जूलूस मार्ग का अवलोकन कर व्यवस्थाएं पृथक से देखी थी। ज्ञात हो कि शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल में रघुवंशी समाज के नागरिकों द्वारा बैठक में निर्णय लिया गया था श्रीराम जुलूस के साथ केवल 4-5 पंडित ही शामिल होंगे। जुलूस प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में ही राहण दहन स्थल तक पहुंचेगा।
दशहरे पर शांति एवं कानून व्यवस्थाएं बनाएं रखने के लिए लगाई ड्यूटी
खरगोन। आज रविवार को संपूर्ण जिले में दशहरा (विजयादशमी) का पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान शांति, कानून व्यवस्था एवं तत्संबंधी अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर एवं जिलादंडाधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने कार्यपालक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इनमें संपूर्ण शहर एवं रामरथ के साथ खरगोन एसडीएम सत्येंद्रसिंह एवं सेगांव प्रभारी तहसीलदार राकेश बरडे रहेंगे। वहीं रावण दहन स्थल नवग्रह मेला मैदान पर संयुक्त कलेक्टर मिलिंद ढ़ोंके एवं खरगोन तहसीलदार आरसी खतेड़िया, तालाब चौक पर प्रभारी तहसीलदार भगवानपुरा मनोज चौहान व सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख शैलेंद्रसिंह नरवारिया की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा मोहन टॉकीज व पोस्ट ऑफिस चौराहा के लिए डिप्टी कलेक्टर राहुल चौहान व गोगावां नायब तहसीलदार दयाराम अवास्या, श्रीकृष्ण टॉकीज क्षेत्र से जवाहर मार्ग तक संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नेहा शिवहरे व भू-अभिलेख अधीक्षक पवन वास्केल, जवाहर मार्ग से डायवर्शन रोड़ तथा रावण दहन स्थल तक नायब तहसीलदार मुकेश निगम व सुश्री प्रियंका रावत तथा पुलिस कंट्रोल रूम में सेगांव नायब तहसीलदार सुश्री जागृति जाट की ड्यूटी लगाई है।
Comments
Post a Comment