कलेक्टर के निर्देशों पर एडीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण
खरगोन। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने अस्तपाल प्रबंधन सुविधाओं व व्यवस्थाओं को लेकर गत मंगलवार की रात्रि में अपर कलेक्टर श्री बीएल सोलंकी और संयुक्त कलेक्टर अनुकूल जैन को रात्रिकालीन औचक निरीक्षण के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्री सोलंकी व संयुक्त कलेक्टर श्री जैन रात्रि 10.30 बजे अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनरल वार्ड, मेटरनिटी वार्ड, डिलेवरी कक्ष, ओटी का ऑपरेशन थियेटर और ब्लड बैंक की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी जुटाई। निरीक्षण के दौरान मेटरनिटी कक्ष में आवश्यकता से अधिक परिजनों और कक्ष में गंदगी होने पर स्वीपर और वार्ड बॉय को निर्देश दिए। वहीं प्रसव कक्ष में अमृता बादल की डिलेवरी का समय था और डॉक्टर अनुपस्थित होने पर स्टॉफ नर्स द्वारा अधिकारियों ने कॉल कराया। कॉल करने के 30 मिनट के बाद मरीज को खुन की कमी होने पर खुन की व्यवस्था कर स्लाईन चढ़ाई गई। इस दौरान अधिकारियों ने डॉक्टर बोर्ड रोस्टर के अनुकूल नहीं पाए। साथ ही किस डॉक्टर की ड्यूटी किस समय है, यह लिखा होना भी नहीं पाया। दोनों ही अधिकारियों ने नाजुक हालात में किसी मरीज को ऑपरेशन थियेटर ले जाने की व्यवस्था का भी आंकलन किया। किसी मरीज की नाजूक स्थिति में कैसे ऑपरेशन थियेटर तक पहुंचाया जाता है। इस पर गौर करते हुए दोनों ही अधिकारियों ने डेमो किया। इसके पश्चात ओटी के चेनल गेट पर ताला लगा देख ऑपरेशन थियेटर प्रभारी को कॉल कर बुलाया गया। 20 मिनट बाद प्रभारी के आने के बाद अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए हर समय अस्पताल परिसर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। दोनों ही अधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशों पर औचक निरीक्षण में पाई गई अनियमितताओं पर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर होगा पेयजल स्त्रोत
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न
खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में बुधवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी बीएमओ और चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि शुक्रवार दोपहर तक स्वास्थ्य संस्थाओं में स्थित पेजयल स्त्रोत की अपडेट जानकारी प्रस्तुत करें। पीएचई विभाग द्वारा जिले में जल मिशन का कार्य किया जा रहा है। विभाग से समन्वय कर प्रत्येक स्वास्थ्य संस्था में पेयजल स्त्रोत सुनिश्चित करना उपचार के साथ-साथ इस कार्य को भी सभी डॉक्टर्स प्राथमिकता में शामिल करें। जिले की भगवानपुरा व झिरन्या जनपद में घर पर ही अधिक प्रसव होने की स्थिति सामने आने पर कलेक्टर ने बीएमओ को निर्देश दिए कि जनपद में स्थित सभी प्रसव केंद्रों का एक मेप तैयार करें और इन केंद्रों पर बेहतर सुविधाएं उपस्थित कराने के लिए भी कार्यवाही सुनिश्चित करें। मेप में रोड़, जनसंख्या, मोबाईल कव्हरेज आदि का उल्लेख भी सुनिश्चित किया जाएं, ताकि होम डिलेवरी कम हो और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिल सके। साथ ही सभी बीएमओ को निर्देश दिए कि प्रसव केंद्रों का लगातार निरीक्षण सुनिश्चित किया जाएं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
गोगावां बीएमओ शौकॉज जारी
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में एमडीआर की समीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहे गोगावां बीएमओ डॉ. दीपक वर्मा को अनुपस्थित पाए जाने पर तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के अंतर्गत ओपीडी की जानकारी नहीं डालने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में कोविड-19 को लेकर सभी बीएमओ व डॉक्टर्स को निर्देश दिए कि फीवर क्लिनिक हमेशा सक्रिय रहे। हालांकि संक्रमण कम हुआ है, लेकिन कोरोना योद्धा होने के नाते हम लोगों की जिम्मेदारी कम नहीं हुई है। निरंतर अपने-अपने क्षेत्रों में मॉनीटरिंग करते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सैंपलिंग करना सुनिश्चित करें। बैठक का आभार शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय भट्ट द्वारा किया गया।
पिछले 24 घंटे में 19 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 10 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 19 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। जबकि ग्राम ऊन के 87 वर्षीय पुरूष की इंदौर के एमटीएच अस्पताल में उपचार के दौरान 17 अक्टूबर को मृत्यू हो गई थी। इन्हें 14 अक्टूबर को अस्पताल में रेफर किया गया था और इसी दिन इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3848 मरीज है। इनमें 3675 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है, 61 की मृत्यू एवं 112 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 519 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 418 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 77 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
Comments
Post a Comment