जिले में कोरोना से मृतकों की संख्या हुई 54
खरगोन। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 व्यक्ति के मृत्यू की पुष्टि होते ही अब जिले में कोरोना से मृतकों की संख्या 54 हो गई है। वहीं जिले में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 3600 हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 22 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 23 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। जबकि 2 व्यक्तियों की मृत्यू हुई है। इन मृतकों में रूद्रेश्वर कॉलोनी बिस्टान नाका खरगोन के 75 वर्षीय महिला की खरगोन के सांई समर्थ अस्पताल में उपचार के दौरान 10 अक्टूबर को मृत्यू हो गई है। इन्हें 5 अक्टूबर को उपचार के लिए अस्पताल में रेफर किया गया था और इसी दिन इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं भीकनगांव के वार्ड नंबर-7 के 61 वर्षीय पुरूष की इंदौर के अरविंदो मेडिकल कॉलेज में 17 अगस्त को उपचार के दौरान मृत्यू हुई थी। इन्हें 15 अगस्त को उपचार के लिए अस्पताल में रेफर किया गया था और इसी दिन इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3600 मरीज है। इनमें 3332 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 54 की मृत्यू एवं 214 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 732 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 519 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 122 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
आज से दिव्यांगों के लिए मेडिकल प्रमाण पत्र शिविर होंगे प्रारंभ
खरगोन। दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड सत्यापन कार्य शत-प्रतिशत कर जनरेट करने के उद्देश्य से जिले की सभी जनपद पंचायतों में मेडिकल प्रमाण पत्र शिविर आयोजित किए जाएंगे। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक धर्मेंद्र गांगले ने बताया कि यह शिविर 13 अक्टूबर मंगलवार को जनपद पंचायत महेश्वर में, 14 को जनपद पंचायत कसरावद में, 15 को जनपद पंचायत बड़वाह में, 16 को जनपद पंचायत भीकनगांव में, 19 को जनपद पंचायत झिरन्या में, 21 को जनपद पंचायत गोगावां में, 22 को जनपद पंचायत सेगांव में, 27 को जनपद पंचायत भगवानपुरा में तथा 28 को जनपद पंचायत खरगोन में आयोजित किए जाएंगे। यह सभी शिविर प्रातः 11 बजे से प्रारंभ करेंगे। इन शिविरों में जिन दिव्यांगजनों के विकलांग प्रमाण पत्र नहीं बने है, उन दिव्यांगजनों के मेडिकल बोर्ड द्वारा शिविर स्थल पर प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे और यूडीआईडी पोर्टल पर सत्यापन पश्चात सिविल सर्जन की आईडी से जनरेट किए जाएंगे। जिन दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड बनवाने है, वे शिविर में आधार कार्ड, समग्र आईडी, फोटो, मोबाईल नंबर आदि के साथ ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं नगरीय निकायों के वार्ड प्रभारियों के द्वारा अनिवार्यतः उपस्थित होने के लिए निर्देश करें, ताकि शिविर स्थल पर ही समस्त सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारियों के द्वारा सत्यापन उपरांत सिविल सर्जन की आईडी पासवर्ड से यूडीआईडी कार्ड जनरेट करते हुए कार्य किया जा सके।
Comments
Post a Comment