जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा हुआ 52
खरगोन। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 व्यक्तियों की मृत्यू होते ही जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 52 हो गया है। वहीं कोरोना से स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आंकड़ा 3200 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 28 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 32 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। जबकि 2 व्यक्तियों की मृत्यू हुई है। मृतकों में सनावद की पंडित कॉलोनी सनावद के 65 वर्षीय पुरूष की इंदौर के एमटीएच अस्पताल में उपचार के दौरान 27 सितंबर को मृत्यू हो गई थी। इन्हें 26 सितंबर को उपचार के लिए भर्ती किया गया और इनकी 30 सितंबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जबकि साहकार नगर खरगोन के 56 वर्षीय पुरूष की भी इंदौर के एमटीएच अस्पताल में उपचार के दौरान 10 अगस्त को मृत्यू हुई थी। इन्हें 26 जुलाई को भर्ती किया गया और इसकी दिन इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इन्हें 4 दिन आईसीयू में रखा गया था। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3554 मरीज है। इनमें 3258 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 52 की मृत्यू एवं 244 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 542 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 605 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 136 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
Comments
Post a Comment