जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3700 के पार

खरगोन। जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3700 के पार पहुंच गया है। वहीं स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या भी 3400 के पार पहुंच गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 30 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 28 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3729 मरीज है। इनमें 3474 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 57 की मृत्यू एवं 198 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 422 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 501 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 122 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


खरगोन के पीठासीन व मतदान अधिकारी-1 का प्रशिक्षण हुआ संपन्न


खरगोन। बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा में होेने वाले उपचुनाव को लेकर बुरहानुपर जिले की कलेक्टर की मांग पर खरगोन जिले के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इसी के अंतर्गत शनिवार को खरगोन की संत जूद स्कूल में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1 का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के सहायक नोडल अधिकारी आरकेसिंह कुशवाह ने बताया कि प्रशिक्षण में 171 पीठासीन अधिकारी व 244 मतदान अधिकारी-1 को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से पीपीटी दिखाकर प्रशिक्षित किया गया। वहीं ईव्हीएम का प्रदर्शन कर उसका संचालन प्रशिक्षणार्थियों से करवाया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने चुनाव के दौरान दल के सजग रहने, समय पर कार्य करने एवं मॉकपोल 90 मिनट पूर्व करने के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए 80 वर्ष से अधिक आयु के या अस्वस्थ्य मतदाताओं को पोस्टल बैलेट जारी किए जाएंगे। जिला क्रीड़ा अधिकारी अश्विन गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण में 5 पीठासीन अधिकारी तथा 4 मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे एवं मास्टर ट्रेनरों में आरके शर्मा, अमित शर्मा, विनित वर्मा, शिव सान्याल, संतोष दुबे व शैलेंद्र तोमर उपस्थित रहे।


शनिवार को हुई 1 हजार क्विंटल कपास की आवक


खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में शनिवार को 1 हजार क्विंटल की आवक हुई है। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि शनिवार को मंडी में कुल 90 वाहन व 30 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। इस दौरान 1 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। शनिवार को कपास का अधिकतम भाव 5030 रहा। जबकि न्यूनतम भाव 3300 व औसत भाव 4600 रहा। मंडी सचिव किरार ने बताया कि शनिवार को गेहूं का अधिकतम भाव 1810, न्यूनतम भाव 1542 व औसत भाव 1570 रहा। वहीं मक्का का अधिकतम भाव 1211, न्यूनतम भाव 920 व औसत भाव 1060 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 3971, न्यूनतम भाव 3020 व औसत भाव 3470 रहा।


17 से 22 अक्टूबर तक प्राप्त कर सकते है प्रश्न पत्र


खरगोन। शासकीय महाविद्यालय खरगोन से जिन विद्यार्थियों ने स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर रेग्यूलर, प्रायवेट, एटीकेटी, सप्लीमेंटी व ईएक्स-स्टूडेंट के रूप में परीक्षा फार्म जमा किया है। ऐसे विद्यार्थी 17 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक ओपन बुक परीक्षा के तहत परीक्षा नियंत्रण कक्ष से संबंधित विषय का प्रश्न पत्र प्राप्त कर सकते है। महाविद्यालय प्राचार्य आरएस देवड़ा ने बताया कि सभी विद्यार्थी असाईनमेंट के रूप में उत्तर पुस्तिका केंद्र पर 22 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।


स्टॉप डेम में कड़ी शटर/गेट लगाने के दिए निर्देश


खरगोन। जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने समस्त एसडीएम, ग्रामीण यंात्रिकी सेवा संभाग, जनपद सीईओ एवं संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि नदी/नालों में निर्मित स्टॉप डेम में कड़ी शटर/गेट लगाएं जाएं। उन्होंने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं से ग्राम पंचायतों में स्टॉप डेम का निर्माण कार्य हो चुका है। वर्षाकाल भी समाप्त हो चुकी है। नदी/नालों में व्यर्थ पानी न बहे इसलिए निर्मित स्टॉप डेम में शटर/गेट लगाएं।


बीएसी नर्सिंग फाईनल ईयर का रिजल्ट हुआ घोषित


खरगोन। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर ने शनिवार को बीएससी नर्सिंग फाईनल ईयर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। पात्र अभ्यर्थी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते है।


 


Comments