जिला एवं पुलिस प्रशासन ने किया मार्च पास्ट
खरगोन। शनिवार को स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि राष्ट्रीय एक्ता के रूप में मनाई गई। इस दौरान शाम को जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में मार्च पास्ट किया गया। यह मार्च पास्ट पुलिस थाना खरगोन से प्रारंभ हुआ, जो पोस्ट ऑफिस चौराहा होते हुए चावला बिल्डिंग पहुंचा यहां से मार्च पास्ट पुनः थाना परिसर पहुंचा और समापन हुआ। मार्च पास्ट से पहले कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, एएसपी श्री जितेंद्रसिंह पंवार, डॉ. नीरज चौरसिया, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर सहित अन्य अधिकारियों ने थाना परिसर के बाहर मंच पर स्व. डॉ. सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र की पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया। मार्च पास्ट में एसडीओपी रोहित अलावा, नपा सीएमओ श्रीमती प्रिंयका पटेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नेहा शिवहरे, खरगोन थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले, यातायात प्रभारी मुकेश हायरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे
कलेक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
खरगोन। शनिवार को स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि राष्ट्रीय एक्ता के रूप में मनाई गई। इस दौरान स्वामी विवेकानंद सभागृह में अधिकारी व कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। यहां कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि “मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हू/लेती हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा/करूंगी और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरकस प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हू, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हू।“ इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, श्री बीएस सोलंकी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
यहां भी ली गई शपथ
शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। वहीं जनजातीय कार्य विभाग में सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। यहां जिला क्रीड़ा अधिकारी अश्विन गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। दोनों स्थानों पर शपथ आयोजन के दौरान कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए फिजिकल दूरी का पालन किया गया।
Comments
Post a Comment