जनवरी तक पूर्ण होगा कुंदा नदी पुल का कार्य

कलेक्टर ने की ब्रिज निगम के कार्यों की समीक्षा



खरगोन। स्थानीय शहर में कुंदा नदी पर बन रहे पुल सहित ब्रिज निगम द्वारा जिले में किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के पश्चात की गई। ब्रिज निगम के कार्यपालन यंत्री गिरजेश शर्मा ने बताया कि कुंदा नदी पर बन रहे पुल सहित जिले में अन्य 6 कार्य विभाग द्वारा किए जा रहे हैं। कुंदा नदी पर बन रहे पुल का निर्माण जनवरी तक पूर्ण करने का है, जो समयसीमा में बनकर तैयार होगा। कार्यपालन यंत्री श्री शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 स्पॉन वाले इस ब्रिज में अब तक 9 लगे है बाकी 3 का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होगा, लेकिन नदी के तेज बहाव के कारण फिलहाल नहीं किया जा रहा है। श्री शर्मा ने कलेक्टर से पुल से ऊपर बने स्टॉप डेम पर गेट लगाने का भी आग्रह किया है, जिससे स्पॉन का कार्य किया जा सके। कलेक्टर श्रीमती अनुगहा ने नगर पालिका व जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए कि पुल का कार्य भी महत्वपूर्ण है। कुछ समय के लिए नदी का बहाव कम करने के लिए कार्य करें। बैठक में समस्त अनुभागों के अधिकारी और ब्रिज निगम के एसडीओ डीडी रतमेले, उपयंत्री भावना चौहान भी उपस्थित रहीं। 


गांव वालों ने रोका पुल का निर्माण कार्य


समीक्षा बैठक के दौरान ब्रिज निगम के कार्यपालन यंत्री श्री शर्मा ने बताया कि बड़वाह, सनावद के पास स्थित भोगावां-सिपानी का निर्माण कार्य फिलहाल रूका हुआ है। गांव वालों की मांग है कि उस स्थान पर एक अतिरिक्त रोड़ को लंबाई से बनाया जाएं। जबकि प्रोजेक्ट में जहां तक के लिए स्वीकृत हुआ है, वहां तक बनाने के लिए योजना बनाई गई है। हालांकि अतिरिक्त रोड़ निर्माण के लिए रिवाईज स्टीमेट तैयार कर विभाग को भेजा जा चुका है, लेकिन अभी स्वीकृति नहीं मिलने से कार्य यथावत है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने संबंधित एसडीएम व तहसीलदार को निर्माण स्थल का अवलोकन कर समस्या के निराकरण करने के निर्देश दिए है।


 


Comments