जनरल प्रमोशन के 7 परीक्षाओं के परिणाम किए घोषित
खरगोन 02 अक्टूबर 2020। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने गत गुरूवार को यूजी (अंडर ग्रेजुएशन) प्रथम वर्ष के 7 परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए है। ये परीक्षा परिणाम जनरल प्रमोशन के आधार पर घोषित किए गए है। इनमें बीकॉम, बीए, बीएससी, बीएसडब्ल्यू सहित अन्य 3 परीक्षा के परीणाम शामिल है। विद्यार्थी अपना रिजल्ट देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर देख सकते है।
अतिथि विद्वानों के मानदेय का भुगतान के दिए निर्देश
खरगोन। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय महाविद्यालयों में कोविड-19 के कारण रिक्त पदों के विरूद्ध आमंत्रित अतिथि विद्वानों का माह सितंबर-2020 के मानदेय के भुगतान के निर्देश दिए। इस संबंध में विभाग के अपर आयुक्त चंद्रशेखर वालिंबे ने समस्त शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र जारी कर अवगत कराया है।
पिछले 24 घंटे में 34 मरीजों की हुई पुष्टि
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 34 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 46 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। जबकि महेश्वर वार्ड क्र.3 निवासी 52 वर्षीय पुरूष की 27 सितंबर को इंदौर के एमआरटीबी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यू हो गई। इन्हें 24 सितंबर को उपचार के लिए भर्ती किया गया था और इसी दिन इनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3395 मरीज है। इनमें 2967 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 44 की मृत्यू एवं 384 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 424 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 582 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 238 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
Comments
Post a Comment