हाथरस की बेटी के साथ दरिंदगी करने वालों को फांसी दो, आखिर क्यों बेटियां असुरक्षित हैं ?
गोहद(अमन वर्मा)। उत्तर प्रदेश के हाथरस में हैवानियत का शिकार हुई 19 साल की अजा वर्ग की युवती मंगलवार को जिंदगी से जंग हार गई । इस घटना का विरोध करते हुए भारत के जनवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को गोहद में कैंडल जलाकर मृत बेटी को श्रद्धांजलि दी और दरिंदों को चौराहे पर फांसी दिए जाने की मांग की । भारत के जनवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस घटना को लेकर देशभर के अनुसूचित जाति वर्ग में आक्रोश है अगर बेटी को इंसाफ नहीं मिला तो भारत के जनवादी नौजवान सभा देशभर में आंदोलन करेगी ।
निकाला कैण्डल मार्च
हाथरस में हैवानियत का शिकार हुई बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर भारत के जनवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने हत्यारों को फांसी देने की मांग की।साथ ही मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शहर में कैंडल मार्च निकाला । इसके बाद गोहद अंबेडकर पार्क पर मौन रखकर मृतका को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
Comments
Post a Comment