गुरूवार को 4 हजार क्विंटल हुई कपास की आवक
खरगोन। स्थानीय कपास मंडी में गुरूवार को 4 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई है। मंडी सचिव श्री रामवीर किरार ने बताया कि गुरूवार को मंडी में 195 वाहन व 82 बैलगाड़ी आई। इस दौरान कुल 4 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। गुरूवार को कपास का अधिकतम भाव 5105 रहा। जबकि न्यूनतम भाव 3100 व औसत भाव 4500 रहा।
Comments
Post a Comment