ग्राम रोजगार सहायक की सेवाएं की समाप्त

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कर रही मनरेगा में मजदूरी


जांच दल पहुँचा झिरन्या


मजदूरी नही मिलने पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश।


खरगोन। मनरेगा योजना के जाबकार्डो में सिने तरीका दीपिका पादुकोण की फोटो का मामला प्रकाश में आने के बाद शुक्रवार को नगर व अंचल में चर्चाओं का बाजार सरगर्म रहा । कागज़ों में भले ही झिरन्या ब्लाक को प्रदेश में मजदूरी का भुगतान करने में पुरुस्कार मिला हो लेकिन धरातल पर आज भी कई पंचायतों में काम करने वाले मजदूरों को अपनी मजदूरी नही मिली मजदूरी के लिये पंचायतों ओर जनपदों में सेकड़ो चक्कर लगाने के बाद भी मजदूर हताश हो चुके थे । इसीलिये जांच दल के सामने मजदूरों और ग्रामीणों ने अपना गुस्सा जहिर किया । जिला सीईओ गौरव बैनल के निर्देश पर ग्राम पिपरखेड़ नाका पहुंचे जांच अधिकारियों ने पूरे मामले की विस्तृत पड़ताल की। जांच में स्पष्ट हुआ कि जाबकार्ड में हितग्राहियो की फोटो सही है। छेड़छाड़ कर नौ हितग्राहियो की फोटो के स्थान पर दीपिका की फोटो लगा दी गयी। जांच अधिकारी जिला मनरेगा प्रभारी श्याम रघुवंशी तथा आरईएस के कार्यपालन यंत्री मयंक तिवारी ने बताया कि जिन नौ हितग्राहियो के जाबकार्ड पर दीपिका पादुकोण की फोटो सम्बन्धी शिकायत की गयी थी। हमने सभी नौ हितग्राही उमराव पिता मेरचंद, मोनू पिता शिवशंकर, सोनू पिता शांतिलाल, मंगत पिता बाबूलाल, सूरज पिता रुखडीया, अनारसिंह पिता वेस्ता खुशल्या पिता हीरालाल, गोविन्द पिता डोंगरसिंह तथा पदम पिता रूपसिंह के जबकार्डो की जांच की। किन्तु किसी भी हितग्राही के जाबकार्ड में दीपिका पादुकोण की फोटो नही मिली। चूंकि प्रत्येक ग्राम पंचायत का आईडी पासवर्ड संबंधित रोजगार सहायक के पास होता है। पोर्टल पर सभी तरह के कार्य तथा अन्य विवरण अपडेट करने का काम भी वही करता है। 


उधर जांच के दौरान जावेद पिता शाबिर हुसैन, प्यारसिंह पिता मांगीलाल, जसवंत पिता चैना, विक्रम पिता दलसिंह एवं बलिराम पिता मेरचंद सहित अनेको ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने जून में मनरेगा योजनांतर्गत नाला गहरीकरण का काम किया था, परन्तु कुल मजदूरी का किसी को आधा तो किसी को एक रुपया भी नही मिला। मोनू पिता शिवशंकर दुबे ने स्पष्ट किया कि मनरेगा में उसने कभी मजदूरी नही की। टेक्टर मालिक होने से वह पंचायत के विभिन्न कार्यो में परिवहन का काम करता है। किंतु राशी बैंक खाते में न डालते हुये मुझे नगद दी गयी। इसी तरह मामचंद जायसवाल ने बताया कि आठ माह पहले गांव में सीसी रोड निर्माण के दौरान टेक्टर से रेत और गिट्टी आदि का परिवहन किया था। मगर 35000 रुपये का भुगतान आज तक नही हुआ। इस अवसर पर जनपद सीईओ महेंद्र श्रीवास्तव, उपयंत्री आदित्य भंडारी, महिला सरपंच शांताबाई केदार, पंचायत सचिव मौजीलाल सेनानी, अरविंद जायसवाल, बलिराम दिलावरे तथा रोजगार सहायक रूपसिंह जमरे सहित अनेको ग्रामीणजन उपस्थित थे।


जांच से पहले जाबकार्ड डिलीट हुए


मनरेगा की ऑनलाइन वेबसाइट से मजदूरों के जॉब कार्ड डिलीट कर दिए गए हैं आखिर क्या कारण है जो जांच के शुरुआत में ही 4 जॉब कार्ड डिलीट कर दिया शेष बाकी जॉब कार्ड में से अभिनेत्री के फोटो हटा दिए गए हैं आखिर किस अधिकारी के आदेश से जांच एवं कार्रवाई से पूर्व जॉबकार्ड डिलीट किए गए एवं जॉब कार्डों से अभिनेत्रियों के फोटो हटाए गए। साथ ही पूरे ग्राम के कई जॉब कार्डो में हितग्राहियों के लगे फोटो भी हटा दिए गए आखिर ऐसी क्या वजह रही। 


ग्राम रोजगार की सेवाएं समाप्त की।


ग्राम पंचायत पीपलखेड़ा नाका में पदस्थ रूप सिंह रूम सिंह जमरे ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पीपरखेड़ा नाका की संविदा सेवा कार्य में लापरवाही बरतने के कारण समाप्त किए जाने से मनरेगा योजना का प्रभाव तरुण गौड़ ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत शिवना को अतिरिक्त रूप से दिया।


 


Comments