ग्राम छोटी खरगोन में योग प्रदर्शन और प्रतियोगिता हुई
महेश्वर(नवीन कुशवाह)। बुधवार को ग्राम छोटी खरगोन में सीरवी समाज धर्मशाला में योग प्रतियोगिता एवं प्रदर्शन का कार्यक्रम हुआ। इस कर्यक्रम में ग्राम छोटी खरगोन के बालक - बालिकाओं ने अपने अपने हुनर का प्रदर्शन किया और अपनी श्रेष्ठ कला को प्रस्तुत किया
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सेवानिवृत्त शासकीय चिकित्सक डॉक्टर एम एल काग जी करही ने प्राकृतिक मित्र बनो और प्राकृतिक वस्तुओं का अपने जीवन में उपयोग करें ऐसा ग्रामवासियों को निवेदन किया। योग शिक्षक शिवम बर्फा ने प्रत्येक आसनों की प्रस्तुति देकर उनके लाभ और बीमारी एवं रोगों से बचाव एवं योग के फायदे बताते हुए ग्रामीणो को योग के बारे में जागरूक किया।
Comments
Post a Comment