घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपीगण की जमानत निरस्त जेल भेजा गया

(वीडियो कांफ्रेसिंग से की गई सुनवाई)


विदिशा राघवेन्द्र श्रीवास्वत जेएमएफसी गंजबासौदा द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने आरोपीगण की जमानत निरस्त जेल भेजा गय


 सहायक मीडिया सेल प्रभारी गार्गी झाॅ द्वारा बताया गया कि फरियादी ने थाना में उपस्थिति होकर मौखिक रिपोर्ट कि दिनांक 07.10.2020 रात करीब 11 बजे की बात है मैं घर पर था कि पुराने रंजीश को लेकर गौरीशकर कुर्मी एवं दीपेश कुर्मी मेरे घर के सामने मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगे। मैंने गालियां देने से मना किया तो गौरीशकर, दीपेश कुर्मी ने घर के अंदर घुसकर डण्डे से मारपीट की जिससे मुझे हाथ और पीठ पर चोट आयी इतने में मेरे पिता जी और मेरा लडका आये, जिन्होने बीच बचाव किया आरोपीगण मां बहन की गंदी गंदी गालियां देकर बोल रहे थे आज तो बच गया, आगे मिला तो जान से खत्म कर देगे। जिसकी रिपोर्ट थाना त्योंदा में अपराध क्रमांक 233/20 धारा 452, 294, 323, 506/34 भादवि पर पंजीबद्ध किया गया। आरोपीगण को गिरफ्तार कर दिनांक 09.10.2020 को न्यायालय में पेष किया गया। जिस पर आरोपीगण की ओर से अधिवक्ता द्वारा जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया। 


 शासन की ओर से गोंविद दास आर्य एडीपीओ, गंजबासौदा द्वारा आरोपीगण की ओर से जमानत आवेदन का विरोध किया गया, जिस पर राघवेन्द्र श्रीवास्तव जेएमएफसी तहसील गंजबासौदा द्वारा आरोपीगण की ओर जमानत आवेदन को निरस्त कर आरोपीगण को जेल भेज दिया गया।


Comments