गांधी जयंति पर नवजात बेटियों का किया स्वागत


खरगोन 02 अक्टूबर 2020। शुक्रवार को गांधी जयंति के अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं उत्सव मनाया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने नवजात बालिकाओं के घर जाकर उनका फूलमाला व श्रीफल से स्वागत किया। इसी के अंतर्गत वार्ड क्र.13 की आंगनवाड़ी केंद्र 27 तथा वार्ड क्र.11 की आंगनवाड़ी केंद्र 18 की कार्यकर्ता व सहायिकाओं द्वारा उनके क्षेत्र में जन्मी नवजात बालिकाओं का घर जाकर फूलमाला व श्रीफल देकर स्वागत किया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती वंदना भावसार ने बताया कि आज के समय में बेटियां भी किसी से कम नहीं है। ऐसा कोई कार्य नहीं है, जिन्हें बेटियां नहीं कर सकती है। इसलिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं। बेटी है, तो कल है।


गांधी जयंति पर दिया कुष्ठ रोग साध्य है का संदेश



खरगोन। शुक्रवार को गांधी जयंति के अवसर पर सीएमएचओ कार्यालय में कुष्ठ रोग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने महात्मा गांधी के चित्र पर मार्ल्यापण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग साध्य है और गांधी जी के द्वारा स्वच्छता एवं कुष्ठ रोग पर किए गए कार्यों को प्रेरणादायक बताया। इसके पश्चात एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों तथा जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. चंद्रजीत सांवले ने आनंद नगर में कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता एवं कोरोना से बचाव के बारे में जानकारियां दी। साथ ही पश्चात एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों द्वारा कुष्ठ जागरूकता के पांपलेेट भी वितरित किए।


Comments