एशिया की सबसे बड़ी दूसरे नंबर की मिर्ची मंडी में 5000 बोरी मिर्च की आवक


बैडिया(राजेन्द्र नामदेव)। जिले के बड़वाह विधानसभा का ग्रांम बैडिया में स्थित एशिया की दुसरे नम्बर एव मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी मिर्च मण्डी मे मण्डी कर्मचारियों की हड़ताल होने से किसानों को अपनी उपज मण्डी गेट पर ताला लगा होने के कारण मण्डी क्षेत्र के  बाहर लगाना पढी किसान मयाचन्द एव रामकरण ने बताया हड़ताल के कारण मजबुरी मे हमे अपने हीसाब से फसल को बाहर लगाना पढी पीने के पानी के साथ साथ अन्य परेशानी भी उत्पन्न हुई अपनी ज्वाबदारी पर उपज  का लेन देन करना पढा  । जानकारी के अनुसार आज मण्डी मे 5 हजार बोरी नयी लाल मिर्च की आवक रही कीसानो के अनुसार बारिश एव मजदूरों की कमी के कारण माल कम आ रहा मौसम साफ होने पर माल की आवक बढेगी  । व्यापारी ओमप्रकाश राठौड़ ने बताया अधिकतम माल बारिश के कारण दागी आने के बावजुद क्वालिटी अनुसार 75/ से 160 कीलो बीकी आने वाले समय मे क्वालिटी मे सुधार होगा जिससे व्यापार मे सुधार होगा।


Comments