एक भूल से बात जान पर बन आई
कोरोना लड़कर स्वस्थ्य हुए अधिकारी ने सुनाई दास्तां
खरगोन। कभी-कभी छोटी सी लापरवाही या भूल से बात जान तक बन पड़ती है। ऐसी ही लापरवाही या गलती खरगोन कृषि विभाग के उप संचालक एमएल चौहान से 12 सितंबर को हो गई थी। सामान्य तौर पर वे बाजार की किसी भी वस्तु या खाद्य पदार्थ का उपयोग नहीं करते। कोरोना काल में तो उन्होंने तो बिल्कुल इस बात का ध्यान रखा कि बाहर की चीजे नहीं खाएं, लेकिन मित्र के कहने और सेहत की खातिर आधा ग्लास जलजीरा पी लिया। बस इसके बाद से उनकों कुछ अजीब सा लगने लगा। पहले दिन 14 सितंबर को हाथ-पैर दर्द करने लगे। इसके एक दिन बाद गला टाईट हुआ और खाद्य पदार्थ हो या पेय पदार्थ कुछ भी निगलने में समस्या होने लगी। फिर जोर का बुखार और पूरा शरीर अकड़ने लगा। इसके बाद बुखार के साथ बिल्कुल निश्चेत अवस्था होने लगी। अपने डॉक्टर बेटे को कॉल कर इस तरह की समस्या बताई, तो वे स्वयं वाहन लेकर रतलाम के मेडिकल कॉलेज में 17 सितंबर को एडमिट किया गया। यहां उनका डॉक्टरों की देख-रेख में उपचार किया गया। अस्पताल जाने के बाद एक्स- रे और उसके बाद सिटी स्केन किया गया। डॉक्टरों की देख-रेख और उपचार से वे स्वस्थ्य जरूर हुए, लेकिन इस बीच उन्होंने क्या खोया, इसका मलाल उन्हें आज भी है।
20 प्रतिशत फेफड़े हुए खराब
कृषि उप संचालक श्री चौहान ने कहा कि कोरोना एक भयानक बीमारी या वायरस है, जो किसी के लिए भी अच्छा नहीं है। जब मेरा सिटी स्केन किया गया, तो 20 प्रतिशत फेफड़े खराब हो चुके थे। इससे मुझे रिकवर करने में काफी समस्या आने लगी। 18 व 19 सितंबर को फेफड़े खराब होने के कारण मेरा शरीर डोरमेंसी (शुसुप्त) अवस्था में हो गया था। मतलब शरीर में किसी तरह की हलचल नहीं हो पा रही थी, केवल आसपास देखना व सांस लेनाभर हो पाता था। धीरे-धीरे डॉक्टरों का उपचार रंग लाया और स्थिति सुधरने लगी। उप संचालक श्री चौहान ने कहा कि इन दिनों उन्हें भोजन में कई तरह के खाद्य पदार्थ दिए गए, लेकिन किसी एक का भी स्वाद नहीं आया। जो भी खाओं सब बेस्वाद सा लगता था। 28 सितंबर को मुझे डिस्चार्ज किया गया, लेकिन उपचार के बाद मेरा 10 किलो का वजन कम हुआ और शरीर में कमजोरी आज भी महसूस होती है।
बिना मास्क लगाए घरों से न निकले बाहर
उप संचालक श्री चौहान आम नागरिकों से आग्रह किया है कि किसी भी हालात में कोई भी परिस्थिति हो, चाहे कुछ हो घर से बिना मास्क लगाए, नहीं निकले। भीड़भाड़ वाले व सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचे। यदि आपका किसी अन्य से संपर्क हुआ है या आपने छुआ है, तो सेनिटाईजर का अवश्य उपयोग करें। बस यहीं कोरोना से बचने के उपाय भी है और वेक्सिन भी यहीं है। कोरोना को हल्के में न लें। यह किसी पर भी भारी पड़ सकता है। आप सभी अपने घर के बुजुर्ग व बच्चों को बचाएं रखे, कोरोना आज भी मारक क्षमता रखता है। मैं इन हालातों से गुजर कर आया हूं, इसलिए यकिन के साथ कह सकता हूं मास्क व सेनिटाईजर ही वेक्सिन है।
एक बार फिर बड़ी संख्या में स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए मरीज
खरगोन। जिले में एक बार फिर पिछले 24 घंटे में बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आंकड़ा 3100 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 11 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 86 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। जबकि कसरावद के गुजरी निवासी 55 वर्षीय महिला की खरगोन के जिला चिकित्सालय में 22 सितंबर को उपचार के दौरान मृत्यू हो गई। इन्हें 15 सितंबर को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया था और 15 सितंबर को ही इन्ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इन्हें तीन दिनों तक आईसीयू में रखा गया था। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3461 मरीज है। इनमें 3170 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 47 की मृत्यू एवं 244 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 322 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 472 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 155 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
Comments
Post a Comment