दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति और बजरंग दल के द्वारा हाथरस की घटना को लेकर ज्ञापन दिया
मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। हाथरस की घटना को लेकर आज मंडलेश्वर में दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति और बजरंग दल के द्वारा नगर में एस डी एम के नाम ज्ञापन दिया नायब तहसीलदार साहब को ज्ञापन में उपस्थित दुर्गा वाहिनी के जिला मंत्री माया ठाकुर जी किशोर बाबा मंजुला मेवाडे भाजपा जिला उपाध्यक्ष रेखा सोलंकी गंगा पाटीदार लोकेश जी केवट महेंद्र जी वर्मा मनोज रावत जी शिवम जी बना ठाकुर रोहित केवट रोहित गोयल अजय केवट चिंटु केवट ,जितेंद्र वर्मा एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थितथ थे।
Comments
Post a Comment