दिव्यांग विद्यार्थियों के शोध उपाधि की प्रोत्साहन राशि की प्रक्रिया में किया संशोधन
खरगोन। शासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत सामान्य, अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के दिव्यांग विद्यार्थियों के शोध उपाधि (पीएचडी) के लिए प्रोत्साहन राशि वितरण के तीन चरणों की प्रक्रिया में संशोधन किया गया है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव वीरनसिंह भालवी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि दिव्यांग शोधार्थियों को शोध उपाधि करने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के लिए संशोधित छात्रवृत्ति प्रतिमाह 16 हजार रूपए की दर से वार्षिक 1 लाख 92 हजार रूपए तीन वर्षों तक देय होगी। इससे पूर्व इन्हें शोध उपाधि छात्रवृत्ति योजनांतर्गत पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। साथ ही शोधार्थियों को योजना का लाभ शोध उपाधि समिति के द्वारा साक्षात्कार पश्चात जारी किए गए शोध विषय की अधिसूचना के उल्लेखित जावक तिथि से मान्य किया जाएगा। छात्रवृत्ति की पात्रता पंजीयन पत्र जारी होने से दिनांक से शोधार्थी द्वारा शोधग्रंथ जमा करने के दिनांक तक मानी जाएगी। शोध छात्रृवत्ति की योजना का लाभ किसी भी स्थिति में तीन वर्ष से अधिक मान्य नहीं किया जाएगा।
आज से दोनों मंडियों में प्रारंभ होगा नीलामी कार्य
खरगोन। आज बुधवार से अनाज व कपास दोनों मंडियों में नीलामी कार्य पुनः प्रारंभ होगा। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि सभी किसान अपन उपज मंडियों में विक्रय के लिए ला सकते है। ज्ञात हो कि दुर्गाष्टमी, नवमी एवं दशहरा होने से व्यापारियों द्वारा अनाज एवं कपास मंडी में नीलामी कार्य में भाग नहीं लिया था। इसलिए 24 से 27 अक्टूबर दोनों मंडियों में नीलामी कार्य बंद था।
पिछले 24 घंटे में 602 सैंपलों की आई नेगेटिव रिपोर्ट
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा मंगलवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 18 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 13 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3838 मरीज है। इनमें 3656 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। जबकि 60 की मृत्यू एवं 122 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 602 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 331 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 96 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
2 नवंबर से भी किया जाएगा दूरदर्शन पर स्नातक स्तर की कक्षाओं का व्याख्यान
खरगोन। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक स्तर की कक्षाओं के लिए 12 अक्टूबर से दूरदर्शन के माध्यम से वीडियों व्याख्यान का प्रसारण किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत 2 नवंबर से 30 नवंबर तक भी प्रसारण किया जाएगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. धीरेंद्र शुक्ल ने समस्त अग्रणी, शासकीय, निजी व अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र जारी किया हैं। उन्होंने कहा दूरदर्शन द्वारा वीडियों व्याख्यान की समयसारणी महाविद्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित स्थानीय स्तर पर प्रचार- प्रसार करें।
बीए द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित
खरगोन। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने गत सोमवार को बीए द्वितीय के रेग्यूलर विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। पात्र अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर देख सकते है।
अतिथि विद्वानों के मानदेय का भुगतान के दिए निर्देश
खरगोन। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय महाविद्यालयों में रिक्त पदों के विरूद्ध आमंत्रित अतिथि विद्वानों को माह अक्टूबर-2020 से निरंतर वास्तविक कार्य दिवसों के आधार पर गणना कर मानदेय भुगतान करना सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश विभाग के अपर आयुक्त चंद्रशेखर वालिंबे ने समस्त शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को दिए है।
Comments
Post a Comment