धोखाधडी कर महिला के साथ यौन शोषण एवं अडीबाजी करने वाला आरोपी गया जेल इंस्टाग्राम पर महिला से दोस्ती कर धोखे से होटल में आरोपी ने किया था यौन शोषण
भोपाल। माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, भोपाल श्री आशीष परसाई के न्यायालय में धोखाधडी कर महिला के साथ यौन शोषण एवं अडीबाजी करने वाले आरोपी देवेन्द्र जोशी को थाना शाहपुरा द्वारा प्रस्तुत किया गया, और न्यायिक अभिरक्षा की मांग की गई। शासन की ओर से उपस्थित अभियोजन अधिकारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर पीडिता से दोस्ती कर उसे होटल में बुलाकर पीडिता का यौन शोषण किया गया है और धमकी देकर उसका हार भी ले लिया गया है, जो अत्यंत गंभीर अपराध है। अभियोजन के तर्कों को सुनने एवं केस डायरी के अवलोकन उपरांत माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी देवेन्द्र जोशी को दिनांक 20.10.2020 तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
अभियोजन अधिकारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 07.10.2020 को पीडिता ने थाना शाहपुरा भोपाल में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि मैं थाना मिसरोद भोपाल के अंतर्गत अपने परिवार एवं बच्चों के साथ रहती हूँ। फरवरी 2020 में पीडिता एवं आरोपी देवेन्द्र जोशी नि. मंदसौर की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई थी और आरोपी के फोन भी पीडिता के पास आने लगे थे। दिनांक 07.10.2020 को सुबह करीब 9 बजे आरोपी का पीडिता के पास फोन आया और बोला कि मैं भोपाल में हूँ और तुमसे मिलना चाहता हूँ, तुम अपना हार लेकर मेरे द्वारा सेंड लोकेशन पर आ जाओ। आरोपी की जिद पर पीडिता आरोपी से मिलने चली गई आरोपी द्वारा होटल convivial paradise में रूम बुक किया गया था। आरोपी जबरदस्ती पीडिता को रूम में लेकर चला गया एवं उससे हार मांगा पीडिता ने आरोपी से कहा कि वह हार लेकर नहीं आई है, तो आरोपी उससे जबरदस्ती करने लगा एवं पीडिता के मना करने पर जबरदस्ती उसके साथ गलत काम किया। उसके बाद आरोपी ओला बुक करके पीडिता को उसके घर तक लेकर आया और उसका पर्स और मोबाइल रख लिया और बोला कि जब तक तुम हार लेकर नहीं आओगी मैं तुम्हें मोबाइल नहीं दूंगा। पीडिता द्वारा डर के कारण आरोपी को सोने का हार कीमत करीबन 20,000 रूपये आरोपी को दे दिया गया। आरोपी ने उसे शाम 4 बजे हार वापस करने का बोला और हार लेकर भाग गया। थाना शाहपुरा द्वारा उक्त सूचना पर आरोपी देवेन्द्र जोशी के विरूद्ध धारा 376, 384, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी देवेन्द्र जोशी को जिला देवास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
पर मारूति जेन क्रमांक एम.पी.09 एच.ई.1429 गाडी में बैठे अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध धारा 302 भादवि के अंतर्गत अपराध क्रमांक 740/2014 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मारूति जेन वाले आरोपी अनस खान को अभिरक्षा में लेकर गाडी जप्त कर पूछताछ पर उसने सैयद जुनैद अली एवं सैयद निसार अली के बारे में जानकारी दी। निसार अली से उसकी बारह बोर की लाईसेंसी गन जप्त की गई जिस पर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया था। संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
फर्जी तरीके से गलत मकान दिखाकर रजिस्ट्री कराने तथा लोन लेने वाला आरोपी गया जेल, जमानत निरस्त
आरोपी रेल्वे कोच फेक्ट्ररी में तकनीशियन के पद पर था पदस्थ
भोपाल। जिला न्यायालय में माननीय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री निशीथ खरे के न्यायालय में षड्यंत्रपूर्वक मकान की रजिस्ट्री कराने तथा लोन प्राप्त कर किस्त न जमा करने वाले आरोपी मुकेश पाल ने जमानत आवेदन प्रस्तुत किया और कहा कि उसने कोई अपराध कारित नहीं किया है, ना ही उसके विरूद्ध पूर्व में कोई अपराध पंजीबद्ध है। अभियोजन अधिकारी सुश्री दिव्या शुक्ला ने बताया कि आरेापी के द्वारा गंभीर अपराध कारित किया है, एवं आरोपी के विरूद्ध धारा 467 भादवि का अपराध है जो कि आजीवन कारावास की दण्डता से दण्डनीय होकर सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय है, अत: आरोपी को जमानत का लाभ दिया जाना विधिसंगत नहीं है। केस डायरी के अवलोकन तथा अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी मुकेश पाल की जमानत निरस्त कर दी गयी और आरोपी को जेल भेज दिया गया।
एडीपीओ सुश्री दिव्या शुक्ला ने बताया कि आरोपी मुकेश पाल द्वारा ऋषि पाराशर के साथ मिलकर ग्राम नीलबड स्थित प्लॉट नं. 251, 252 पर निर्मित ब्लु हाईटस मल्टी जो हरिनगर हेमा गृह निर्माण सहकारी संस्था में स्वयं के नाम व अन्य आरोपी जितेन्द्र, देवेन्द्र के नाम क्रमश: फ्लेट नं. एफ- 4, 5, 4 अर्ध निर्मित प्रापर्टी के स्थान पर पूर्ण निर्मित आशियाना मल्टी की फोटो खिंचवाकर षड्यंत्रपूर्वक ऋषि पाराशर से पंजीयन कार्यालय भोपाल में रजिस्ट्री करा लिये तथा फ्लेट निर्माण की कुल राशि 40,50,000 रूपये फर्जी तरीके से आधार होम फायनेंस कंपनी से अपने नाम से लोन पास करा लिया तथा आरोपी द्वारा लोन की किस्त जमा नहीं की गई। आरोपी मुकेश पाल द्वारा अपने मेमोरेण्डम में बताया कि नीलबड में ब्लू हाइटस नाम से मल्टी बना रहा है उसमें फ्लेट लेने व देवेन्द्र कुमार दीवना को ले जाकर ऋषि पाराशर से मिलवाने तथा आधार होम फायनेंस से लोन करवाने के तथ्य तथा उसे एक लाख रूपये दिये जाने खाने पीने में खर्च करना बताया गया। पुलिस द्वारा थाना एम.पी. नगर के अपराध क्रमांक 564/2020 धारा 406, 420, 467, 468, 120 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी मुकेश पाल को गिरफ्तार किया गया।
Comments
Post a Comment