धार्मिक आयोजनों को लेकर अपर जिला दंडाधिकार ने जारी किए निर्देश

खरगोन। धार्मिक कार्यक्रमों एवं त्यौहारों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए अपर जिला दंडाधिकारी श्री एमएल कनेल ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए है। जारी आदेशानुसार विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित की जाने वाली प्रतिमाओं और ताजिए की ऊंचाई को शासन समाप्त कर दिया है। वहीं पांडालों का आकार भी 30 बाय 45 फीट नियत किया गया है। मूर्तियों को विसर्जन स्थल तक ले जाने के लिए अधिकतम 10 व्यक्तियों के समूह को ही अनुमति होगी। इसके लिए आयोजकों को पृथक से जिला प्रशासन से अनुमति लेना होगी।धार्मिक-सामाजिक आयोजनों में चल-समारोह प्रतिबंधित रहेंगे। विसर्जन के लिए भी चल-समारोह की अनुमति नहीं होगी। साथ ही गरबे के आयोजन भी नहीं हो सकेंगे तथा लाउड स्पीकर रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे। रावण दहन के पूर्व परंपरागत श्रीराम जी के चल समारोह के प्रतिकात्मक रूप से अधिकतम 21 व्यक्तियों को अनुमति होगी। कार्यक्रम खुले मैदान में फेस मास्क तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग की शर्त पर समिति द्वारा पूर्वानुमति संबंधित एसडीएम से प्राप्त करना होगी। रावण दहन कार्यक्रम में 100 व्यक्तियों से अधिक की उपस्थित नहीं रहेगा। वहीं रावण दहन में आतिशबाजी प्रतिबंधित रहेगी।


आदेश का उल्लंघन करने पर होगी दंडात्मक कार्यवाही


प्रत्येक नगर पालिका में केवल एक ही स्थान पर रावण दहन करने के लिए एसडीएम व नपा सीएमओ अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक कर समिति के सदस्यों से सहमति लेकर निर्णय लें। 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे व 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति एवं गर्भवती महिलाएं अतिआवश्यक होेने पर ही घर से बाहर निकले, अन्यथा नहीं। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घूमते हुए पाया जाता है, तो शहरी क्षेत्र में 100 रूपए व ग्रामीण क्षेत्रों में 50 रूपए का अर्थदंड देना होगा। अपर जिला दंडाधिकारी श्री कनेल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके विरूद्ध भारतीय दंड विधान की धारा-188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के तथा अन्य सुसंगत अधिनियमों के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश 10 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रभावशील रहेगा।


मुख्यमंत्री आज करेंगे वर्चुअल लोकार्पण एवं कोविड-19 पर सीधा संवाद


खरगोन। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान आज रविवार को प्रदेश में नवनिर्मित पंचायत भवन, सामुदायिक भवन एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर कार्याे का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। साथ ही वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से ग्राम पंचायत के प्रधान से कार्यस्थल से ही सीधे संवाद करंेगे। स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रभारी एचएल पाटील ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही प्रमुख सचिव द्वारा परिसर के अवलोकन के समय जिले के ड्राइंग डिजाईन की सराहना करते हुए पुरे प्रदेश में ऐसे ही परिसर निर्मित किए जाने के निर्देश राज्य स्तर पर दिए गए थे। इसी श्रृखंला में नवनिर्मित स्वच्छता परिसर लोकार्पण के लिए ग्राम पंचायत बरूड का चयन किया गया है। आज रविवार को प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पंचायत के स्वच्छता परिसर का वर्चुअल लोकार्पण करते हुए ग्राम पंचायत बरूड़ के प्रधान गीना हीरालाल अछाले से सीधा संवाद करेंगे। जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओ श्री पुरूषोत्तम पाटीदार ने बताया कि कार्यक्रम कोविड-19 की गाईडलाईन अनुसार संपन्न कराया जाएगा तथा वेब लिंक के माध्यम से सभी मुख्यमंत्री को सुन सकेंगे। जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 600 लाख रूपए की लागत से बने 200 सामुदायिक स्वच्छता परिसर, 197 लाख रूपए की लागत से बने 14 पंचायत भवन तथा 37 लाख रूपए की लागत से बने 4 सामुदायिक भवन के वर्चुअल लोकार्पण के लिए प्रतिकात्मक रूप से खरगोन जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बरूड़ मुख्यालय पर बने सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण किया जाएगा।


मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण संपन्न


खरगोन। बुरहानपुर जिले की विधानसभा क्षेत्र क्र.179 नेपानगर में होने वाले उपचुनाव में जिले के कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी, जिन्हें जिले में ही प्रशिक्षण दिया जाना है। इन कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनरों का शनिवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में बुरहानपुर जिले से आए मास्टर ट्रेनर प्रणवीर सिसोदिया, आशीष पटेल, संजय अगनानी एवं दल ने पीपीटी के माध्यम से जिले के मास्टर ट्रेनरों को नवीन दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। नवीन परिवर्तन में मॉक पोल का समय मतदान प्रारंभ के 1 घंटा पहले के स्थन पर 90 मिनट पूर्व से प्रारंभ होगा एवं मतदान का समय प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, सहायक आयुक्त जेएस डामोर, जिला योजना अधिकारी पीएस मालवीय, अश्विन गुप्ता, लक्ष्मण कुमरावत, आरके शर्मा एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


 


Comments