डकैती के पाँच आरोपी पुलिस रिमांड के बाद पहुँचे जेल

पिकअप वाहन को रोककर दिया था घटना को अंजाम



बड़वानी। ठीकरी थानांतर्गत कुंडिया फाटा पर महाराष्ट्र के व्यापारी के पिकअप वाहन के सामने कार खड़ी कर उसमें सब्जी विक्रय का पेमेंट ले जा रहे मुनीम के साथ अश्लील गालियां देकर मारपीट कर पिकअप वाहन में रखे एक लाख एकतालिस हजार की लूटध्डकैती करने के मामले में पुलिस ने फरियादी कमलेश पिता बालकृष्ण निवासी मनमाड महाराष्ट्र की रिपोर्ट के आधार पर आरोपीगण श्रीकांत पिता लक्ष्मण ठाणे,अजित पिता रजनपाल मुंबई,साजन पिता बबन मुंबई,संतोष पिता रामपाल मुंबई एवम वाकिब पिता इब्राहिम निवासी तमिलनाडु को पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अमूल मंडलोई के न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया अभियोजन की ओर से पैरवी श्री अकरम मंसूरी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अंजड़ द्वारा की गई।


अभियोजन मीडिया प्रभारी सुश्री कीर्ति चौहान ने बताया कि घटना वाले दिन फरियादी कमलेश जो कि महाराष्ट्र के व्यापारी के मुनीम थे भोपाल से मैथी की सब्जी बेचकर रुपया पिकअप वाहन में लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे,आरोपियों द्वारा उक्त वाहन को सामने अड़ाकर रोक ली थी तथा मारपीट कर रुपये लगे आरोपियों की तलाशी भी ली थी तब उन्हें ड्राइवरसीट के पीछे रुमाल में बांध कर रखे एक लाख एकतालिस हजार रूपये रकम हाथ लग गई जो आरोपी लेकर फरार हो गए


फरियादी द्वारा थाना ठीकरी में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई थी ,पुलिस ने अनुसंधान के दौरान आरोपियो को गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त वाहन तथा डकैती से प्राप्त सम्पत्ति और बरामद की है, न्यायालय द्वारा आरोपियो पुलिस रिमांड के बाद आज आरोपियों को केंद्रीय जेल बड़वानी भेजा गया।


गौवंश का अवैध रूप से परिवहन करने वाला फरार आरोपी गिरफ़्तार , न्यायालय ने भेजा जेल 



बड़वानी। माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय प्रथम श्रेणी राजपुर श्री अरूणसिंह अलावा द्वारा अपने आदेश आरोपीगण द्वारा अवैध रूप से वध हेतु गौवंश का परिवहन करने पर आरोपी मुकेश पिता रेंजड़िया उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बख्तरिया थाना सेंधवा ग्रामीण जिला बड़वानी को म. प्र. गौवंश अधिनियम की धारा 4, 6, 9 के तहत जेल भेजा गया।


  अभियोजन मीडिया प्रभारी सुश्री कीर्ति चौहान ने बताया कि घटना दिनांक 31.08.2020 को थाना पलसुद पर पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि जुनाझिरा तरफ से सगाई मोडी के रास्ते पलसुद कि तरफ एक पिकप बोलेरो में अवैध रूप से गोवंश भरकर वध हेतु महाराष्ट्र कि ओर ले जाने वाले है सूचना पर विश्वास कर पंचान को तलब कर मुखबीर सूचना से अवगत कराया व मय शासकीय वाहन हमराह बल सउनि कमल दवाने आर 96 जगदीष सोलंकी आर 29 दिपक के मुखबीर के बताये सगाई मोडी फोटे पर नाकाबंदी करते कुछ देर में एक पिकप वाहन आते दिखाई दिया जिसका चालक पुलिस को देखकर कुछ दुर पहले वाहन रोककर वाहन से निकलकर भागा जिसका पीछा हमराह आरक्षको से कराते भोगोलिक स्थिती का फायदा उठाकर खडी फसलो में लुकते छिपते भाग गया । पिकप पर नम्बर देखते मुखबीर के बताये अनुसार ही एमपी 12 जीए 0193 निकला पचों के समक्ष पिकप बोलेरो वाहन को चेक करते उसमें 9 कड़े 1 बैल कुल 10 गोवंश पिकप वाहन में निर्दयतापूर्वक ठुस ठुस उनके पैर बन्धे हुए मिले । वाहन में तलाशी लेकर चेक करते उक्त गोवंश को ले जाने कि कोई अनुज्ञप्ति या अन्य कोई प्रमाण नहीं मिला । 10 कैडे व् बैल और पीकप वाहन बोलेरो को मौके पर जप्त किया । मय जप्ती माल मय शासकीय वाहन के थाने आये वापसी पर अपराध कायम कर अनुसंधान में लिया गया।अनुसन्धान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।


                              


                                               


                                      


                               


Comments