चोरल डेम घूमने गए सेलनियो से अवैध पेसो की मांग करने वाले आरोपियों को भेजा जेल

इंदौर। जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि , कमलेश मीणा न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट महू इंदौर के न्यायालय में थाना बडगोंदा के अपराध क्रमांक 450/2020 धारा 327,294,323,506,34 भादवि में गिरफ्तारशुदा आरोपीगण विनोद व अजय निवासी बडगोंदा को पेश किया गया एवं न्‍यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने का निवेदन किया गया। अभियोजन की ओर से एडीपीओ श्रीमती संध्‍या उइके के द्वारा उपस्थित होकर तर्क रखे रखे गए कि अभी प्रकरण में 3 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है तथा अपराध विवेचना स्तर पर हैं। न्‍यायालय द्वारा अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए आरोपीगण को दिनांक 13/10/2020 त‍क न्‍यायिक अभिरक्षा (जेल) में भेजे जाने का आदेश दिया गया ।


अभियोजन कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि, फरियादी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, मैं और मेरा दोस्‍त अभिताभ भाटिया दोनों अपनी मोटर सायकल से चौरल डेम घूमने गए थे मैनें अपनी मोटर सायकल को सायकल स्‍टैण्‍ड पर खडी की और हम दोनों पैदल चलकर चोरल डेम ओवर फ्लो के पास पहुँचें इतने मे तीन लडके आए जिन्‍होंने अपना नाम अजय, दीपक व गणेश नायक बताया और अश्लील गाली देकर बोले यहॉं क्‍यों घूम रहे हो यह हमारा इलाका हैं। यहां घूमने फिरने के रूपए तुमको देना पडेंगें। हम लोगों का आसपास नाम चलता हैं, तो मैनें उनको समझाने की कोशिश की उसी समय और दो लडकें जिन्‍होनें अपना नाम राजा व विनोद नायक निवासी नाहरखेडा बताया और राजा नाम के लडके ने डराने की गरज से चाकू निकाला व विनोद नाम के लडकें ने मुझे थप्‍पड मारा व उसी समय उनके साथी जिन्‍होनें अपने नाम अजय,दीपक,गणेश बताया उन्‍होनें मेरे व अभिताभ के साथ झूमा झटकी कर धक्‍का मुक्‍की की। जतन नाम के लडका व उसके अन्‍य साथियों ने बीच बचाव किया। सभी आरोपीयों ने बोला कि यहां पर जो भी घूमने आता हैं हफ्ता वसूली के रूपए देकर जाता हैं यदि तुम लोग बिना अनुमति के दुबारा यहां आए तो जान से खत्‍म कर देंगे, फिर हम लोग डर के कारण इंदौर चले गए। उसके बाद अपने दोस्‍त अभिताभ के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।


 


Comments