छेड़-छाड़ के आरोपी की जमानत याचिका खारिज
निवाड़ी/टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन पी पटेल ने बताया कि फरियादिया शोंच क्रिया के बाद जब घर वापस आ रही थी तब रास्ते में उसके गांव का भज्जू कुशवाहा निवासी मनेथा मिला और उसका बुरी नियत से हाथ पकड़ लिया था, फरियादिया के द्वारा विरोध करने पर आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी। उक्त रिपोर्ट पर थाना पृथ्वीपुर द्वारा धारा 354, 506 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। आरोपी की ओर से माननीय न्यायालय में जमानत हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। शासन की ओर से पैरवी कर रहे अभियोजन अधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने जमानत आवेदन पत्र का विरोध किया एवं विधि संगत तर्क पेश किए जिस से सहमत होकर माननीय न्यायालय जेएमएफसी निवाड़ी ने जमानत आवेदन निरस्त कर आरोपी को जेल भेज दिया।
Comments
Post a Comment