छल करने वाले आरोपी का पुलिस रिमाण्‍ड स्‍वीकार

शाजापुर। न्यायालय श्रीमान जेएमएफसी न्यायाधीश महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी कुमेर सिंह पिता उमराव सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी कृष्‍णानगर कॉलोनी शुजालपुर मण्‍डी का दिनांक 15/10/2020 से 20/10/2020 तक का पुलिस रिमाण्‍ड स्‍वीकार किया गया।


सहा. जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 01/07/2020 को थाना शुजालपुर मण्‍डी पर आवेदक गोपीलाल सुर्यवंशी ने एक लेखीय शिकायती आवेदन पत्र आरोपी कुमेरसिंह के विरूद्ध दिया की मुझे व प्रभुलाल, जगदीश चंद्र, बाबूलाल, दिनेश, श्‍यामुबाई, को फोन लगाकर कहा की सी एन सी इण्डिया माईक्रों फाईनेंस प्रोजेक्‍ट कम्‍पनी जिसका हेड आफिस भीलखेडी रोड गल्‍ला मण्‍डी के पास शुजालपुर में स्थित है, के द्वारा बेरोजगार लोगों के साथ कम्‍पनी वेस पर कम्‍पनी में काम करने का प्रस्‍ताव दिया गया है। हमें कहा गया की आप हमारी कम्‍पनी से जुड जाओं और इसमें पैसे निवेश करों साथ ही आप इस कम्‍पनी के कर्मचारी अर्थात एजेण्‍ट के रूप में कम्‍पनी के साथ काम करों हमारी कम्‍पनी ईमानदार व प्रतिष्ठित लोगों की है, यदि आप काम करते हो तो आपको रोजगार भी मिलेगा। जो लोग कम्‍पनी में पैसा निवेश करेगें उनकी धनराशि 5 साल में दोगुनी हो जावेगी। इस प्रकार हमने उक्‍त कम्‍पनी पर भरौसा कर लिया व इस कम्‍पनी में स्‍वंय हमने निवेश किया व अपने रिश्तेदारों को भी पैसे निवेश करने हेतु प्रेरित किया। इस प्रकार हमने व हमारे रिश्तेदारों ने उक्‍त कम्‍पनी में 27 लाख रूपये जमा करें, और निवेश कर दिया। यहां की उक्‍त कम्‍पनी में पैसा जमा कराने की समयावधि पूरी होने पर जब हम और अन्‍य लोग उक्‍त कम्‍पनी में अपनी राशि लेने गये तो आरोपी कुमेरसिंह नहीं मिला। इस प्रकार आरोपी कुमेर ने हमारे साथ धोकाधडी कर छल कपट किया। लेखीय आवेदन के आधार पर थाना शुजालपुर मण्‍डी पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी का दिनांक 15/10/2020 से 20/10/2020 तक का पुलिस रिमाण्‍ड स्‍वीकार किया गया।


सत्र न्‍यायालय से गोवंश का क्रुरतापुर्वक परिवहन करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त


शाजापुर। न्‍यायालय द्वितिय अपर सत्र न्‍यायाधीश महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी इरशाद खॉ पिता इस्‍माईल खां उम्र 32 वर्ष निवासी पटेल वाडी बार्ड क्रंमाक 13 सांरगपुर का आज दिनांक 16/10/2020 को जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित श्री संजय मोरे अति.डी.पी.ओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया ।


सहा. जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 04/09/2020 को शुजालपुर सिटी पर थाना प्रभारी टी.आर. पटेल को मुखबीर द्वारा सुचना मिली की पचोर तरफ से एक सफेद पिकअप में गाय के केडो को अवैध रूप से ठुस ठुसकर क्रुरतापूर्वक भरकर वध करने के लिए महाराष्‍ट्र ले जा रहे है। थाना प्रभारी राहगीर पंचान को तलब कर मय फोर्स को हमराह लेकर पचोर रोड उगली जोड शुजालपुर पहुंचे । वहां पर एक लोडिंग पिकअप पचोर तरफ से आई उसमे एक ड्रायवर और एक लडका बैठा था पिकअप को चेक करते हुए दोनो लडके पिकअप से उतरकर जंगल में भागने लगे! तभी एक लडके को फोर्स की मदद से पकडा तथा पिकअप का ड्रायवर भाग गया पिकअप के अंदर गाय के कैडे 9 नग क्रुरतापूर्वक ठुस ठुसकर भरे गये थे । उक्‍त लडके ने अपना नाम मोहित होना बताया तथा भागने वाला चालक का नाम इरसाद खॉ निवासी पटेल वाडी सारंगपुर का होना बताया। आरोपी मोहित ने बताया की उक्‍त कैडे आवारा है जिन्‍हे ब्‍यावरा के आगे जंगल मे से पकडकर रस्‍सीयो से बांधकर गाडी मे भरकर वध करने के लिए धुलिया ले जा रहे थे। मौके पर एएसआई आर.सी. धनगर द्वारा आरोपी मोहित से गाय के कैडे और पिकअप वाहन जप्‍त कर जप्‍ती पंचनामा बनाया तथा आरेापी को गिरफतार कर थाने लाये। थाने पर अपराध कायम किया गया। आज दिनांक 16/10/2020 को सत्र न्‍यायालय दवारा भी आरोपी का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया।


अवैध शराब रखने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ।


शाजापुर। न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी अतीक शॉह पिता लतीफ शॉह उम्र 27 वर्ष निवासी अवन्तिपुर बडोदिया का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया गया।


सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 15/10/2020 को थाना प्रभारी अवन्तिपुर बडोदिया को मोबाईल पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्‍यक्ति मोटरसाईकिल पर अवैध रूप से शराब लेकर बस स्‍टेण्‍ड अवन्तिपुर बडोदिया से निकलने वाला है, सूचना पर विश्‍वास कर राहगीर पंचान और पुलिस बल के साथ बस स्‍टेण्‍ड पहुंचे। वहां पर एक व्‍यक्ति मोटरसाईकिल पर दो सफेद रंग की केन आजु बाजू मे बाध कर आते हुये दिखा। जिसे मौके पर हमराह बल की मदद से पकडा। उसने अपना नाम अतीक शॉह होना बताया। दोनों केनों की जॉच करने पर उसमें 72 लीटर कच्‍ची शराब होना पाया। मौके पर आरोपी से शराब व गाडी जप्‍त की तथा उसे गिरफतार कर थाना लाये, बाद थाने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। आज दिनांक 16/10/2020 को आरोपी को न्‍यायालय मे प्रस्‍तुत किया गया। न्‍यायालय द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया गया।


 


 


Comments